यूपी के शाहजहांपुर जिले के (roza railway station) रोजा थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने मालगाड़ी के गार्ड को केबिन में घुसकर गोली मार दी। गोली लगते ही गार्ड लहूलुहान होकर गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
जमीनी विवाद में पूर्व प्रधान की गला दबाकर हत्या
- घटना स्थल पर मौजूद लोगों की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और जीआरपी पहुंची।
- जीआरपी ने गार्ड को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।
- यहां गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है।
- फ़िलहाल जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आशियाना में युवती से गैंगरेप, मुंह खोलने पर दी बहनों से रेप करने की धमकी
केबिन में घुसकर मारी गोली
- जानकारी के मुताबिक, रोजा रेलवे कॉलोनी में रहने वाले अजीत कुमार गुप्ता (25) मालगाड़ी के गार्ड के तौर पर तैनात हैं।
- अजीत के अनुसार सोमवार की देर रात करीब 2:30 बजे वह ड्यूटी पर जा रहे थे।
- अजीत जैसे ही मालगाड़ी के केबिन में घुसे वैसे ही पवन वर्मा और अभिषेक गुप्ता उनके साथ गाली-गलौज करने लगे।
पुलिस पीट रही थी मुठभेड़ का ढिंढोरा, रिटायर्ड अर्दली की कर दी गई हत्या
- अजीत ने इसका विरोध किया तो बदमाशों का कहा आज इनको निपटा दो।
- इस दौरान पवन ने उनके ऊपर गोली चला दी।
- गोली अजीत के वायें पैर में जा लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया।
- इस दौरान बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
- गोली की आवाज सुनकर पड़ोस में मौजूद लोग दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी ने गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया यहां उसका इलाज चल रहा है।
- फ़िलहाल जीआरपी (roza railway station) आगे की कार्रवाई कर रही है।
डॉक्टर ने महिला के बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर क्लीनिक में किया रेप
हाथ में तमंचा देख मुंह पर मारा वॉकी-टॉकी
- अस्पताल में भर्ती घायल गार्ड अजीत गुप्ता के अनुसार, सोमवार की रात उसकी ड्यूटी रोजा से मुरादाबाद जाने वाले मालगाड़ी पर लगाई गई थी।
- रात में उसको उसका भाई स्टेशन छोड़कर चला गया था।
- उसकी गाड़ी का टाईम 1:45 था, उसने 1:30 चार्ज ले लिया था।
- मालगाड़ी स्टेशन पर ही खड़ी थी।
- जब वह ट्रेन पर चढ़ा तो उसको तीन युवक प्लेटफार्म नंबर तीन पर बैठे दिखाई दिए।
- लेकिन वैसे ही लखनऊ की तरफ से काशी एक्सप्रेस आ गई।
- उसके बाद देखा तो तीनों युवक गायब थे।
- तभी उसने अपने केबिन के बाहर देखा तो तीनों युवक खड़े थे।
- इनमें से एक युवक उसके केबिन में घुसने लगा।
- जब उसने विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा।
- जब उसने ट्रेन के नीचे खड़े दो युवकों के हाथ मे तमंचे देखे तो उसने हाथ में लिए वाकी-टाकी बदमाशों के मुंह पर मार दिया।
- जिसके बाद बदमाशों ने की राउंड फायरिंग की, जिसमें दो फायर उसको पैर में छूते हुए निकल गए।
- गार्ड ने जीआरपी पर भी आरोप लगाए हैं कि पुलिस चौकी सामने थी।
- जब उसके उपर फायरिंग हो रही थी। लेकिन उस वक्त एक भी सिपाही वहां पर नहीं आया।
- हालांकि इस दौरान जब सूचना पाते ही मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे।
- जब मीडियाकर्मियों ने कैमरे चलाना शुरू किए तो दरोगा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए उल्टा मीडियाकर्मियों को कैमरे बंद करने की नसीहत देते हुए धमकाने लगे।
प्लाट को लेकर विवाद की बात आयी सामने
- रोजा जीआरपी थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि गोली संदिग्ध परिस्थितयों में लगी है।
- प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अजीत ने एक प्लाट रुद्रपुर उत्तराखंड में वर्ष 2012 में 25 लाख रुपये में लिया था।
- इसका अभी तक कब्ज़ा नहीं मिला है।
- इसी को लेकर पवन और अभिषेक से विवाद चल रहा था।
- इसकी शिकायत कई बार अजीत ने रोजा थाना, तहसील दिवस में भी की।
- इस पर कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई।
लाठीचार्ज के बाद पुलिस और ग्राम रोजगार सेवकों की भिडंत, पथराव में कई घायल
- आरोप है कि उधर शिकायत करने से आरोपी कई बार धमकी भी दे चुके हैं।
- अजीत ड्यूटी शुरू करने जा ही रहे थे कि ये घटना हो गई।
- थाना प्रभारी जीआरपी ने बताया कि डॉक्टरी रिपोर्ट के मुताबिक, गोली लगने की बात सामने नहीं आई है।
- गार्ड ने इसे गोली लगने की घटना की तरफ मोड़ा है उनके पैर में चोट है।
- फिलहाल इस मामले में (roza railway station) मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाराबंकी में प्रेमी जोड़े ने एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें