यूपी के शाहजहांपुर जिले में मिड डे मील के राशन (poisan mixed) में जहर मिलाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना प्रधान को सूचना दी। प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र को घटना से अवगत कराया और 100 नंबर डायल करके पुलिस भी बुला ली।
मलिहाबाद में बदमशों ने रोजगार सेवक को मारी गोली
- प्रधान के साथ थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
- इस मामले में देर शाम गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची।
- वहीं कांट थाने में मामले की एफआइआर दर्ज कराई गई है।
- पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
एंटी करप्शन टीम ने क्लर्क को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा
जहर मिलाने का निष्कासित रसोइयों पर शक
- जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ददरौल विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कि सुरिहाई में कार्यरत रसोइया शकुंतला सुबह सवा आठ बजे के करीब किचन के स्टोर से सब्जी लेने गईं।
- उन्हें हल्की महक आई, चावल की खुली बोरियों से अंदर हाथ डालने पर ब्राउन कलर का पाउडर हाथ में चिपक गया।
- सील बोरियों पर भी जहरीला पाउडर पड़ा था।
- उन्होंने तुरंत ही प्रधानाध्यापक रामकुमार सिंह को जानकारी दी।
लखनऊ में सिर पर प्रहार कर युवक की हत्या
- बीएसए ने जांच में प्रथम दृष्टया विद्यालय से निष्कासित रसोइयों के साजिश में शामिल होने पर शक जताया है।
- बीएसए राकेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए निष्कासित रसोइया माधुरी व मुन्नी देवी को बुलाया गया।
- मुन्नी देवी बयान दर्ज कराने विद्यालय नहीं आई।
- उन्होंने बताया कि मुन्नी देवी का विद्यालय में बच्चा न पढऩे तथा विधवा माधुरी के दूसरी शादी कर लिए जाने पर नोटिस लेकर विद्यालय से हटा दिया गया था।
वीडियो: मुजफ्फरनगर में हाइवे पर लूट के आरोप में सिपाही सहित चार गिरफ्तार
- मुन्नी पर राशन चोरी का भी आरोप लगा था।
- इस दफा डुप्लीकेट चाबी से रसोई खोलकर घटना को अंजाम दिया गया।
- फ़िलहाल सच्चाई क्या है ये जांच का विषय है।
- पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम (poisan mixed) असलियत पता लगाने का प्रयास कर रहीं हैं।
शिक्षा मित्रों ने रोकी शहर की रफ्तार, घंटों चोक रहे मार्ग
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें