उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान किया जाना है. ऐसे में प्रदेश भर में चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है. जिसके बाद से पुलिस प्रशासन आगामी चुनाव और आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर काफी सख्ती बरत रहा है. इसके चलते पुलिस द्वारा सभी जिलों में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमे पुलिस को अभी तक कई सफलता हाथ लगी है.ताज़ा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहाँ पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक युवक को पकड़ा है.
शराब का ही सेल्समैन है ये युवक
- यूपी के शाहजहांपुर में आगामी चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है.
- ऐसे में पुलिस प्रशासन भी लगातार सख्ती बरत रहा है.
- आगामी विधान सभा चुनाव और आचार संहिता का उल्लंघन रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
- ताज़ा मामला मिर्जापुर थाना शाहजहांपुर का है जहाँ पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक युवक को पकड़ा है.
- बता दें कि ये युवक खुद शराब का ही सेल्समैन है.
- छापे के दौरान पुलिस को इस युवक के घर से भरी मात्रा में अंग्रेजी शराब के ढक्कन सूजे और अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं.
- यही नही इस युवक के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब भी बरामद की है.
- फिलहाल आरोपी सेल्समैन को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है है .
ये भी पढ़ें :महिलाओं ने पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर छुड़ाया आरोपी !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें