उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक विधवा के साथ हुई दरिंदगी | विधवा महिला को उसी के घर में बंधक बनाकर उसके साथ पांच घंटे में तीन बार रेप किया गया। बच्चे के गले पर तमंचा रख कर महिला को खामोश होने क लिए किया गया मजबूर | महिला जब अपने एक रिश्तेदार के साथ थाने पहुंची तो शिकायत लिखने की जगह पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया गया।

एसओ ‘अमर सिंह’ का कहना था कि ये घटना झूठी  है परन्तु  आरोपी ने खुद अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया है |

हैवानियत के 5 घंटे

  • उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव की है घटना |
  • गाँव की एक विधवा जिसके पति की मृत्यु बिमारी के चलते पिछले महीने ही हुई थी ।
  • अपने 6 साल के बच्चे के साथ घर में अकेली थी |
  • इस महिला के बाकि दो बच्चे किसी रिश्तेदार के यहाँ गए हुए थे ।
  • अचानक रात में गाँव का एक दबंग व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ घर दीवार फांदकर घर में आ गया ।
  • जहाँ उसने 6 साल के सोते हुए बच्चे के गले पर तमंचा रख दिया और जान से मर देने की धमकी दी ।
  • बच्चे के गले पर तमंचा रखा हुआ देख कर महिला को खामोश रहने के लिए  मजबूर होना पड़ा ।
  • बंधक बनाने के बाद दबंग ने महिला के साथ रात 11 बजे से 4 बजे तक रेप किया ।
  • 5 घंटे में 3 बार रेप की घटना को अंजाम  दिया गया  ।
  • सुबह महिला ने जब अपने पङोस में रहने वाले कुछ लोगों को अपनी आपबीती सुनाई और थाने चलने के लिए कहा ।
  • तो पड़ोसियों ने उसके साथ थाने चलने से मना कर दिया ।
  • थक हार कर महिला ने उसके साथ हुई घटना के बारे में अपने एक रिश्तेदार को बताया ।
  • तो वह उसके साथ थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई ।
  • शिकायत लिखने की जगह महिला को पुलिस ने थाने से भगा दिया ।
  • लेकिन काफी मशक्कतों के बाद रिपोर्ट लिख ली गई ।

थाना निगोही के SO अमर सिंह का बयान:

  • थाना निगोही के SO अमर सिंह यादव  ने बताया की ये घटना झूठी  है ।
  • जिस पर ये महिला रेप का आरोप लगा रही है वह उसके पति का दोस्‍त था ।
  • अब ये महिला उसके साथ शादी करना चाहती है ।
  • परन्तु  वह शादी से इंकार कर रहा है।
  • यही कारण है कि महिला उस पर रेप का झूठा आरोप लगा कर उसे को फ़साने की कोशिश कर रही है ।

पुलिस की कारवाई पर उठते सवाल:आरोपी ने कुबूला जुर्म

  • SO अमर सिंह के बयान के बावजूद आरोपी मसरूर अली ने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया है ।
  • आरोपी और पीड़ित महिला के बीच में समझौता होगया है  ।

SAMJHOTA

SAMJHOTA 2

  • समझौते के आधार पर आरोपी ने ये कबूला की उसके द्वारा गलत काम किया गया ।
  • उसने अपनी गलती मानते हुए समझौते के रूप में पीड़ित महिला की मांग को स्वीकार कर लिया है  ।
  • वह पीड़ित महिला के साथ निकाह करेगा  ।
  • इस समझौते के आधार पर पुलिस द्वारा दिया गया बयान गलत साबित होता है  ।
  • SO निगोही थाना आखिरकार किसको बचने की कोशिश कर रहे थे जब की आरोपी ने खुद अपना जुर्म कुबूला है  ।
  • निगोही थाना अध्यक्ष द्वारा की गई कारवाई सवालों के घेरे में आती है  ।
  • पीड़ित महिला के लाख बार कहने के बावजूद भी निगोही थाना अध्यक्ष ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा क्यों नही दर्ज किया ।

अन्य ख़बरों में

शव देखने के लिए उमड़ी भीड़ को छज्जे ने कराई अस्पताल की सैर !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें