उत्तर प्रदेश में चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. इसी के चलते शाहजहांपुर पुलिस भी सख्ती बरतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. गौरतलब हो कि कटरा थाना क्षेत्र पुलिस ने बीती रात 13 किलो चांदी बरामद की थी. शाहजहांपुर पुलिस लगातार इस चेकिंग अभियान को चलाए हुए हैं. इस कारण पुलिस को एक के बाद एक कामयाबी मिलती जा रही है. ताजा मामला ये हैं की आज शाहजहांपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से एक लाख तैंतीस हजार रूपये बरामद किए हैं.
कार मालिक खुद को बता रहा व्यापारी
- यूपी में आचार सहित लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन सख्ती बरतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा.
- इसी के चलते शाहजहांपुर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
- जिसके बाद से शाहजहांपुर पुलिस को लगातार सफलता मिलती जा रही है.
- चेकिंग अभियान के दौरान थाना मदनापुर की ओर से आ रही गाड़ी से पुलिस ने एक लाख तैंतीस हजार रूपए बरामद किये हैं.
- हालांकि कार मालिक प्रमोद कुमार खुद को व्यापारी बता रहा है.
- लेकिन पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए पैसे बरामद कर उससे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें :महिलायें कर रहीं चन्दन की तस्करी,7 महिला और एक पुरुष गिरफ्तार !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें