आज प्रधानमंत्री मोदी शाहजहांपुर पहुंचे हैं. जहाँ पीएम मोदी किसान कल्याण रैली को संबोधित करने पहुंचे हैं. इससे पहले इस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
सीएम योगी का सम्बोधन:
शाहजहांपुर किसानों, क्रांतिकारियों की धरती है।
आजादी के बाद पहली बार किसान सरकार की योजनाओं के केंद्र में हैं।
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने कहा था कि सरकार गरीब, किसान, नौजवान के विकास के लिए काम करेगी.
विकास की योजनाओं पर जाति और धर्म के भेदभाव के बिना सबका विकास-सबका साथ के संकल्प के साथ कार्य हो रहा है.
किसानों को उपज का डेढ़ गुना तक दाम दिलाने के लिए क्रांतिकारी कदम आगे बढ़ाए गए हैं.
2 करोड़ 33 लाख किसानों के खाते में एक लाख करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजने का काम किया गया है.
इस वर्ष हमारी सरकार ने केंद्र सरकार के सहयोग और प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में 34 हजार करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान कर प्रदेश के किसानों के घरों में खुशहाली लाने का काम किया है.
34 हजार गन्ना भुगतान किया.
खरीफ की फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया.
किसानों के लोइए हम काम कर रहे.
1 लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे गये.
पीएम के नेत्रत्व में देश आगे बढ़ रहा.
35 लाख टन गेहूं क्रय किया.
कांग्रेस पर हमलावर:
संसद में कल आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने विपक्ष के एक-एक सवाल का जवाब देकर उनके वक्तव्यों को धराशायी कर दिया।
अविश्वास प्रस्ताव के भारी बहुमत से गिरने से साफ हो गया है कि 2019 में भी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में फिर से गरीबों के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार बनेगी.
पीएम ने एक एक सवाल का जवाब दिया.
2019 में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगी.
पप्पू हैं और पप्पू ही रहेंगे.
राहुल ने कल खुद स्वीकारा के वे पप्पू हैं.
विपक्ष के घडियाली आंसू हैं.
पूर्ववर्ती सरकार ने अपने पहले वर्ष के कार्यकाल में बिचौलियों के जरिए 7 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा था.
हमने बिचौलियों को हटकार किसानों से सीधे उपज खरीदकर आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया.
इस वर्ष 53 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद सीधे किसानों से की गई.