Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शैलजा हत्याकांड: आरोपी निखिल हांडा को लेकर मेरठ पहुंची दिल्ली पुलिस

राजधानी दिल्ली के चर्चित हत्याकांड शैलजा द्विवेदी मामले को दिल्ली पुलिस आज हत्यारोपी निखिल हांडा को लेकर मेरठ पहुंची हैं. पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आर्मी मेजर की पत्नी शैलजा द्वेवेदी के हत्या के मामले में साथी मेजर निखिल हांडा को मेरठ से ही गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आरोपी को दिल्ली ले जाकर मामले में पूछताछ की गयी. इसी दौरान आज दिल्ली पुलिस हत्यारोपी को दोबारा मेरठ ले कर गयी हैं. 

टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज निकाले:

पुलिस इस हत्याकांड में निखिल के खिलाफ सबूत इकठ्ठा करने में जुटी है. इसके लिए टोल प्लाजा से निखिल हांडा के सीसीटीवी फुटेज निकाले गये हैं. दिल्ली पुलिस कैंटोमेंट इलाके में आरोपी को लेकर पहुंची हैं. आरोपी से पूछताछ में कई नये खुलासे हो सकने की सम्भावना हैं.

गौरतलब हैं कि इससे पहले दिल्ली पुलिस को शैलजा मर्डर केस के आरोपी मेजर निखिल राय हांडा के घर से दीमापुर की फ्लाइट के दो ई-टिकट भी मिले हैं। मेजर के बैग से मिले टिकटों में से एक टिकट शैलजा द्विवेदी के नाम पर है।

क्या है मामला:

23 जून को मेजर निखिल हांडा ने शैलजा द्विवेदी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. निखिल और शैलजा पिछले कई साल से दोस्त थे. दरअसल शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी और निखिल हांडा दीमापुर में पोस्टेड थे. वहां पर दोनों की दोस्ती हुई और निखिल हांडा और शैलजा द्विवेदी एक-दूसरे के करीब आ गए.

अमित को उनके अवैध रिश्ते की भनक लग गई थी. उसने दोनों को एक-दूसरे से दूर रहने की हिदायत दी. शैलजा अपनी शादीशुदा जिंदगी तबाह नहीं करना चाहती थी लेकिन निखिल हांडा उस पर शादी करने का दबाव डाल रहा था. शनिवार को एक बार फिर दोनों मिले और शैलजा के शादी से इनकार करने पर निखिल ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

4 साल पहले बिक चुके प्लेन पर यूपी सरकार का LOGO क्यों?

Related posts

महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि- बॉलीवुड में काम करने वाले हमारे आदर्श नही,उनसे चरित्र की अपेक्षा नही कर सकते

Desk
3 years ago

किसानों ने किया राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान का भ्रमण, सीखी खेती/बागवानी की बारीकियां।

Desk
1 year ago

शिवपाल यादव का बयान, नेताजी से बात करके लेंगे बड़ा फैसला

Shashank
7 years ago
Exit mobile version