उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 17 जून को राजधानी लखनऊ के चक गजरिया फार्म स्थित अमूल दूध डेरी प्लांट के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गुजरात सरकार के दूध मंत्री शंकर भाई चौधरी(shakar bhai chaudhary) भी लखनऊ पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री योगी किसानों की चिंता कर रहे हैं(shakar bhai chaudhary):
- शनिवार को राजधानी लखनऊ में गुजरात के दूध मंत्री शंकर भाई चौधरी भी पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश के किसानों की चिंता कर रहे हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, उत्तर प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जाये इसपर हमसे सहयोग माँगा है।
- दूध मंत्री ने आगे कहा कि, अमूल डेरी की तर्ज पर यहाँ भी डेरी केंद्र बनाने में सहयोग करेंगे।
नये प्लान का उद्घाटन होना अभी बाक़ी(shakar bhai chaudhary):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमूल प्लांट का निरीक्षण किया।
- अमूल का प्लांट सुल्तानपुर रोड पर नया लगा है।
- अमूल पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था।
- सीएम योगी आदित्यनाथ पिछली सरकार के काम-काज पर पैनी नजर जमाये हुए हैं।
- अमूल के नये प्लांट में 2 लाख लीटर दूध की सप्लाई होती है।
- वहीँ 5 लाख लीटर दूध सप्लाई करने का लक्ष्य लेकर अमूल चल रहा है।
- सूबे के जिलों में यहाँ से दूध की सप्लाई होती है।
- राजधानी के अलावा गोरखपुर, इलाहाबाद और सुल्तानपुर में दूध की सप्लाई होती है।
- अमूल प्लांट 300 करोड़ की लागत से बना है।
- अमूल 60 हजार लीटर दूध किसानों से खरीद रहा है।
- अब अमूल किसानों से सीधे दूध खरीद रहा है।
- अमूल अपनी समिति बनाकर सीधे किसानों से दूध ले रहा है।
- किसानों को 38 ₹ लीटर का मूल्य अमूल डेयरी दे रहा है।
- किसानों और अमूल के बीच डायरेक्ट सप्लाई बन गई है।
- इसके माध्यम से अब दूध के खेल में बिचौलिया राज ख़त्म हो गया है।
- बता दें कि अमूल के नये प्लान का उद्घाटन होना अभी बाक़ी है।
ये भी पढ़ें: अनंतनाग हमले में शहीद हुए जवान, अरुण जेटली ने जताया शोक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Amul dairy plant
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath reaches amul dairy plant to inspect
#CM yogi inspect amul dairy
#CM योगी
#shakar bhai chaudhary praises yogi government
#shakar bhai chaudhary praises yogi government today
#shakar bhai chaudhary statements
#shakar bhai chaudhary statements after CM yogi inspect amul dairy
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath reaches amul dairy plant to inspect
#yogi inspect Amul dairy plant chak gajairya lucknow
#अमूल डेरी
#अमूल प्रोडक्ट्स
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#राजधानी लखनऊ
#राजधानी लखनऊ स्थित चक गजरिया
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार