यूपी के शामली जिले में एक डग्गामार बस ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट (shamli accident) गई। बस पलटने से चीखपुकार मच गई। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
वीडियो: जनता दरबार में महिलाओं को मारे गए थप्पड़, लाठीचार्ज!
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
- इस दौरान पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
- जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
- पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
- पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
- वहीं मौत की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
24 घंटे के भीतर अब मलिहाबाद में युवक की हत्या
फर्राटा भरकर ड्राइवर दौड़ा रहा था बस
- जानकारी के मुताबिक, भवन थाना क्षेत्र के गंगोह रोड पर गुरुवार एक प्राइवेट डग्गामार बस खचाखच सवारियां भरकर जा रही थी।
- इस बस में महिलाओं और पुरुष यात्रियों के साथ उनके बच्चे और लड़कियां भी यात्रा कर रही थीं।
- यात्रियों के अनुसार, दोपहर करीब 12:45 बजे तेज रफ़्तार बस ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई।
शिक्षामित्र ने प्रिंसिपल को धमकाया, Audio वायरल
- इस हादसे के दौरान पांच लोगों की बस के नीचे दबकर मौत हो गई।
- जबकि पुलिस के अनुसार इस हादसे में महिलाओं और उनके बच्चों सहित 19 यात्री घायल हो गए।
- चीखपुकार सुनकर राहगीर दौड़े और पुलिस को सूचना देने के साथ राहत एवं बचाव शुरू किया।
- सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बीएस में फंसे यात्रियों को एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
- यहां सभी का उपचार चल रहा है।
- पुलिस मृतकों और (shamli accident) घायलों के नाम पता लगाने के साथ पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।