उत्तर प्रदेश में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017का मतदान होना है.आगामी चुनाव के चलते प्रदेश के सभी जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में यूपी के शामली जिले में भी वोटरों को लुभाने के लिए प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. लेकिन वोटरों को लुभाने की होड़ में प्रत्याशी आचार सहिंता का उल्लंघन करने से भी नहीं चूक रहे हैं.

आचार सहिंता उल्लंघन कर प्रत्याशी कर रहे वोटरों को लुभाने की कोशिश-

  • यूपी में अगले महीने आगामी विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना है.
  • ऐसे में सभी प्रत्याशी अपना वोट बैंक मज़बूत बनाने और वोटरों को लुभाने के हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं.
  • लेकिन वोटरों को लुभाने के प्रयास में ये प्रत्याशी प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहित का उल्लंघन करने से भी बाज़ नही आ रहे हैं.
  • ताज़ा मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गाँव गोहतपुर का है
  • जहाँ पर वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी के सिटींग विधायक सुरेश राणा ने आरसीसी की सड़क बनवायी है.
  • यही नही आचार सहिंता लागू होने के बावजूद सारे नियमो को ताक पर रख उस पर अपना पत्थर लगवा दिया है.
  • चुनाव आचार सहिंता में ये पत्थर लगवाकर बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राणा ने आचार सहिंता की धज्जियां उड़ाकर रख दी है लेकिन इसके बावजूद प्रशासन  इस मामले से बिलकुल अंजान बना हुआ है.

ये भी पढ़ें :चुनावी डंडा: पुलिस ने बरामद की 330 लीटर कच्ची शराब, 13 लोग गिरफ्तार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें