उत्तर प्रदेश के शामली जिले के भवन थाना क्षेत्र के जंगलों में सोमवार देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश माशूक अली को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दो साथी भागने में सफल रहे। (shamli encounter)
शामली में चीनी मिल में गैस रिसाव से 500 बच्चे बीमार
अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए दो बदमाश
- जानकारी के मुताबिक, भवन थाना क्षेत्र के हींड गांव के जंगल में बदमाश छिपे होने की मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर ली।
- पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
- पुलिस और बदमाशों के बीच दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली।
डिप्टी सीएमओ की मौत पर बवाल, डीएम और सीएमओ पर दर्ज हो सकता है केस
सीरियल किलर सलीम-रुस्तम-सोहराब के शार्प शूटर लखनऊ में गिरफ्तार
- मुठभेड़ के दौरान बदमाश माशूक ग़ोली लगने से घायल हो गया। (shamli encounter)
- इसे पुलिस ने घायल अवस्था में शामली जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है।
- पकड़े गए बदमाश माशूक पर लूट और हत्याओ के 15 आपराधिक मुक़दमे मामले दर्ज हैं।
- फिलहाल पुलिस उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
- इन फरार बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
डिप्टी सीएमओ की मौत पर बवाल, डीएम और सीएमओ पर दर्ज हो सकता है केस
काफी समय से फरार चल रहा था माशूक अली
- पुलिस अधीक्षक शामली डाक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि इस ऑपरेशन को सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह के निर्देशन पर अंजाम दिया गया।
- एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश माशूक अली पुत्र शमशेर थानाभवन क्षेत्र के गांव हींड का रहने वाला है।
भाजपा नेता गोरखनाथ पाण्डेय के बेटे सहित 4 को गैंगरेप में उम्रकैद की सजा
- इसके खिलाफहींड में युवक की हत्या सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- माशूक अली काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके चलते उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
- एसपी ने बताया कि भड़ी गांव निवासी आरोपी रहमान को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस ने भी तीन दिन पूर्व दबिश दी थी। (shamli encounter)
- जिसके चलते रहमान की गिरफ्तारी नहीं हो पाने पर हरियाणा पुलिस बैरंग लौट गई थी।
- रहमान हरियाणा से मादक पदार्थ लाकर तस्करी कर शामली जनपद में बेचता था।
पीजीआई में छात्रा और विकासनगर में बीटेक छात्र ने लगाई फांसी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें