Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कैराना उपचुनाव: चेयरमैन नौशाद कुरैशी हुए भाजपा में शामिल

shamli naushad quarishi

shamli naushad quarishi

गोरखपुर और फूलपुर के लोकसभा उपचुनावों में एकजुट होकर बीजेपी को हराने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती कर्नाटक में विपक्षी एकजुटता दिखाने के मकसद से साथ खड़े दिखाई दिए। लेकिन 28 मई को यूपी की कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए इनमें से किसी नेता ने प्रचार नहीं किया। इस बीच उपचुनाव के लिए मतदान शुरू होने के पहले ही सपा खेमे के सबसे बड़े नेता ने भाजपा ज्वाइन करके सभी को हैरान कर दिया है।

रालोद से तबस्सुम हसन लड़ रही चुनाव :

बसपा सुप्रीमों मायावती ने घोषणा करते हुआ कहा था कि उनका कोई प्रत्‍याशी उपचुनाव के मैदान में नहीं उतरेगा लेकिन गोरखपुर और फूलपुर चुनावों में सपा-बसपा तालमेल के रुख से स्‍पष्‍ट हो गया है कि आने वाले चुनावों में विपक्षी प्रत्‍याशी के प्रति ही पार्टी का समर्थन रहेगा। सपा के समर्थन से अजित सिंह की पार्टी रालोद ने साझा प्रत्‍याशी के रूप में तबस्‍सुम हसन को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने भी इनको अपना समर्थन दिया हुआ है। लेकिन फिर भी तबस्सुम हसन के प्रचार अभियान में कोई भी बड़ा नेता नहीं दिया दिया। पूरे प्रचार अभियान की कमान रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने संभाली हुई थी।

 

ये भी पढ़ें: ख़ास रणनीति के कारण अखिलेश यादव ने नहीं किया प्रचार

 

चेयरमैन ने ज्वाइन की भाजपा :

झिंझाना चेयरमैन नौशाद कुरैशी ने लम्बी चर्चाओं के बीच आखिरकार भाजपा का दामन थाम लिया है। चेयरमैन शुरू से तबस्सुम हसन के विरोधी गुट कँवर हसन के करीबी माने जाते थे लेकिन कंवर हसन बीच में मैदान छोड़ गए और रालोद में शामिल हो गए। इसके कारण नौशाद कुरैशी के सामने कोई रास्ता नहीं बचा और आखिरकार उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। बीती रात करीब 11 बजे भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह अपने काफिले के साथ चेयरमैन नौशाद कुरैशी के आवास पर पहुंचीं। यहाँ पर पहले से सैकड़ों की तादाद में नौशाद कुरैशी के समर्थक मौजूद थे। भाजपा की जीत दिलाने के लिए नौशाद कुरैशी ने मृगांका सिंह को समर्थन दिया। मृगांका सिंह ने ही उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। चेयरमैन ने कहा कि भाजपा में सबका हित समाहित है। सबका साथ सबका विकास के नारे पर भाजपा कार्य कर रही है।

 

ये भी पढ़ें: आरएस कुशवाहा बसपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, भाई आनंद को भी पद से हटाया

Related posts

चिनहट इलाके में डकैती का मामला, डकैती की घटनाओं को रोक पाने में असमर्थ पुलिस, लखनऊ पुलिस ने पीड़ित को धमकाया, पीड़ित की हुई 3 बदमाशों से हाथापाई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज, फ़ोर्स के साथ पहुंचे बीबीडी चौकी इंचार्ज, सूचना देने वाले को ही उठा ले गए थाने, बदमाशों की सूचना फैलाने को किया मना, कॉम्बिंग की बातें करती है पुलिस, ग्रामीण खुद लाठियों के सहारे दे रहे पहरा, लखनऊ पुलिस का शर्मनाक कारनामा आया सामने।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

खेत गई किशोरी से जबरन दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट को नाख़ून से नोचा

Sudhir Kumar
6 years ago

अनुशासनहीनता पर सीएम अखिलेश ने आबिद रजा को पार्टी से निकाला

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version