प्रदेश भर में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन भी अब सख्त कदम उठा रहा है। बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में पुलिस ने नशे के कारोबारियो में हडकंप मचा दिया। पुलिस ने शामली में दो अलग – अलग जगहो से करीब 15 किलो डोडापोस्त बरामद किया। यही नही 15 किलो डोडापोस्त के साथ पुलिस ने दो आरोपियो को भी गिरफ्तार किया जिन्हें जेल भेज दिया गया है।
इलाके में बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस लगा रही गस्त
- यूपी के जनपद शामली की पुलिस ने आचार संहिता लगते ही नशे के कारोबारियो मे हडकम्प मचा दिया।
- बता दें कि शामली के कैराना थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज दो अलग – अलग जगहो से लगभग 15 किलो डोडापोस्त बरामद किया।
- इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
- जिसके बाद से नशे का कारोबार करने वाले लोगो मे खौफ पैदा हो गया है।
- कैराना कोतवाल उमेश रोरीया ने बताया कि कैराना थाना क्षेत्र मे बढ़ रहे नशीले पदार्थ के कारोबार को देखते हुए लगाता गस्त की जा रही है।
- रोरीया ने बाते कि जिस भी व्यक्ति पर शक होता है उस की जांच की जाती है।
ये भी पढ़ें :चुनाव प्रचार के लिए स्कूली बच्चों से काम ले रही सपा !