मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र के धनोता के जंगल में पुलिस और कथित गोतस्करों में मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की एक गोली पुलिस जीप में जाकर लगी। पुलिस के अनुसार, जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी बदमाश शमशाद के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अन्य बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस टीम लगातार बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही है। अब शमशाद के परिजनों ने एसएसपी दफ्तर पहुँच जमकर हंगामा किया और पुलिस पर कई संगीन आरोप लगाये हैं।

शमशाद के परिजनों ने किया हंगामा :

मेरठ में 25 हज़ार के ईनामी बदमाश शमशाद से मुठभेड़ का मामला में नया मोड़ सामने आया है। मुठभेड़ में घायल शमशाद के परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पर जमकर हंगामा किया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने घर से उठाकर शमशाद को गोली मारी थी। इसके अलावा फर्जी इनाम घोषित करके शमशाद को गोली मारने का आरोप है। परिजानों का कहना है कि पुलिस पूछताछ की बात कहकर शमशाद को घर से ले गयी थी। मुकदमा दर्ज करने को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। खरखौदा पुलिस से हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार का ईनामी शमशाद घायल हुआ था।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]खरखौदा क्षेत्र के धनोता के जंगल में पुलिस और कथित गोतस्करों में मुठभेड़ हुई थी।[/penci_blockquote]

 

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=IjHlVFGvI_U&feature=youtu.be” controls=”true” autoplay=”true” loop=”false” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

 

कल हुई थी मुठभेड़ :

सोमवार अपराह्न करीब दो बजे क्राइम ब्रांच और खरखौदा पुलिस की संयुक्त टीम गोतस्करों की तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि धनोता के जंगल में गोतस्कर छुपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ शुरू गई। इस मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। एक गोली पुलिस की जीप में लगी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश शमशाद पुत्र शाहबुद्दीन निवासी हर्रा थाना सरधना के पैर में गोली लगी। पुलिस के अनुसार, शमशाद पर 25 हजार का इनाम घोषित है। वह मेरठ और बागपत से कई मुकदमों में वांछित चल रहा था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें