उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने प्रियंका वाड्रा को यूपी चुनाव प्रचार की कमान सौंपे जाने की वकालत करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रियंका की काफी लोकप्रियता है। शीला दीक्षित का मानना है कि अगर प्रियंका वाड्रा यूपी में चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथ में लेती है तो पार्टी को बहुत फायदा पहुंचेगा।
- एक कार्यक्रम में शीला ने कहा कि यूपी में प्रियंका की लोकप्रियता है, प्रदेश के लोग उन्हें पसंद करते हैं, इसलिए उन्हें उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आना चाहिए।’
- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से जब सवाल किया गया कि वह यूपी में किस जगह से चुनाव मैदान में उतरेंगी तो उन्होंने जवाब दिया कि वह चुनाव लड़ेगी या नहीं अभी इस पर फैसला नहीं किया है।
- उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनका सारा ध्यान अभी चुनाव प्रचार पर है।
- वहीं राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने ज्यादा कुछ न बोलते हुए सिर्फ इतना कहा कि उन्हें(राहुल) और समय दिया जाना चाहिए।
- शीला ने कहा कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनाना चाहिए या नहीं यह फैसला हाईकमान को करना है, मुझे नहीं।
सपा, भाजपा पर साधा निशानाः
- उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस के एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर शीला ने कहा कि हमारा एजेंडा केवल विकास होगा।
- उन्होने कहा कि यूपी की वर्तमान अखिलेश सरकार के काम से लोग मायूस हुए हैं, जिसके कारण उन्हें अगला मौका नहीं मिलेगा।
- इस दौरान शीला ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दो सालों में मोदी की लोकप्रियता में गिरावट आई है।
- उन्होने कहा कि केन्द्र की भाजपा अपने चुनावी वादे पूरे करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
- उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ जैसे नारों से कोई लाभ नहीं होने वाला है।