दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी के समक्ष अपनी मांग रखी है. यूपी दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के डेलिगेशन ने समायोजन को लेकर मांग कर रहा है. शिक्षा मित्रों के संगठन ने सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग रखी. बता दें कि सीएम योगी से मुलाकात के बाद शिक्षामित्रों ने पहले ही आंदोलन वापस लेने का फैसला कर लिया था.
मुख्यमंत्री योगी के आश्वासन के बाद शिक्षामित्रों ने स्थगित किया धरना(shikshamitra):
- मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों के दल के साथ बैठक की थी.
- बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों को उनके समायोजन को लेकर बात की थी.
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वासन के बाद शिक्षामित्रों ने अपना आन्दोलन स्थगित कर दिया.
- ज्ञात हो कि, शिक्षामित्रों ने 15 दिनों के लिए अपना आंदोलन स्थगित किया .
- शिक्षामित्रों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच 3 घंटे की मैराथन बैठक चली थी.
- सीएम योगी के आश्वासन के बाद सभी शिक्षामित्र बुधवार से स्कूलों में लौटेंगे.
- मुख्यमंत्री योगी ने शिक्षामित्रों को आश्वासन दिया था कि, कैबिनेट में बात कर के इसके लिए प्रस्ताव लाने की कोशिश करेंगे.
15 दिनों के लिए थमा शिक्षामित्रों का आन्दोलन(shikshamitra):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वासन के बाद शिक्षामित्रों ने अपना आन्दोलन स्थगित कर दिया.
- जिसके बाद बुधवार से शिक्षामित्र स्कूलों में लौटेंगे.
- सीएम के आश्वासन के बाद शिक्षामित्रों ने अपना आन्दोलन 15 दिनों के लिए रोक दिया.
- साथ ही शिक्षा मित्रों को कहना है कि, 15 दिनों में अगर ठोस नीति नहीं बनी तो प्रदेश में फिर आन्दोलन शुरू होगा.