प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षामित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर यूपी में शिक्षामित्रों का प्रदर्शन बदस्तूर जारी है.

इलाहाबाद-

https://youtu.be/aw2WYZgepcI

  • सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय पर शिक्षा मित्रों का धरना आज भी जारी है.
  • शिक्षामित्र यहाँ नियुक्ति की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं.
  • गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में समायोजन को रद्द कर दिया था.
  • इस दौरान राज्य सरकार ने शिक्षामित्रों को दस हजार मानदेय देने का फैसला किया है.
  • लेकिन इसके बाद भी शिक्षामित्र प्रदर्शन कर मानदेय बढ़वाने की मांग के रहे हैं.
  • साथ ही शिक्षा मित्र सहायक अध्यापक पद के वेतन की मांग भी कर रहे हैं.
  • सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय के साथ ही बहुत से शिक्षामित्र आज प्रयाग स्टेशन पर पहुंचे.
  • जहाँ उन्होंने ने रेलवे ट्रैक को जाम किया.

बाराबंकी-

  • यूपी के बाराबंकी में शुक्रवार 8 सितम्बर को शिक्षा मित्रों ने जमकर हंगामा किया.
  • यूपी सरकार के फैसले के खिलाफ समायोजित शिक्षामित्र बाराबंकी के शांति पैलेस में एकत्र होकर कर रहे हैं जनसभा.
  • इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षामित्र अलग-अलग ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं.

मथुरा-

  • कृष्ण नगरी मथुरा में भी शिक्षामित्रों ज़ोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • बता दें कि सैंकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र आज मथुरा के बीएसए कार्यालय पर जमा हुआ हैं.
  • इस दौरान ये शिक्षामित्र सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और आलाधिकारी मौजूद हैं.

हापुड़-

  • प्रदेश के एनी जनपदों की तरह ही हापुड़ में भी शिक्षामित्रों ने जमकर प्रदर्शन किया.
  • ये प्रदर्शन शिक्षामित्रों थाना हापुड़ कोतवाली के सामने कर रहे हैं.
  • इस दौरान पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने में जुटे हुए हैं.

हरदोई-

  • समायोजन रद होने से नाराज शिक्षामित्र आज हरदोई में दोबारा प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • ये प्रदर्शन सिनेमा चौराहा पर भीषण जाम लगा कर किया जा रहा है.
  • प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों ने कहा की योगी-मोदीं ने वायदा तोड़ा है.
  • जिसके चलते हम 2019 में सरकार का विरोध करेंगे.

फर्रुखाबाद-

  • इधर फर्रुखाबाद में मानदेय को लेकर चल रहे शिक्षामित्रों ने आन्दोलन में तेज़ी आई है.
  • इस दौरान सैकड़ों शिक्षा मित्रों ने अपनी गिरफ्तारी भी दी है.

एटा-

  • इसके अलावा एटा के कोतवाली नगर के गांधी मार्किट के पास भी शिक्षामित्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • इस दौरान शिक्षामित्रों ने पुलिस पर जमकर पथराव भी किया.
  • इस पथराव में एक दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ 6 शिक्षामित्र भी घायल हो गए.
  • जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.
  • इस दौरान 2 दर्जन से अधिक शिक्षामित्रों को गिरफ्तार कर भेजा जेल भेजा गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें