शिक्षा मित्रों के समायोजन को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में सोमवार 8 मई को सुनवाई होनी है, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट मामले में कोई बड़ा फैसला सुना सकता है। गौरतलब है कि, शिक्षा मित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
शिक्षा मित्रों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला:
- देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट सोमवार को शिक्षा मित्रों की याचिका पर सुनवाई करेगी।
- जिसके बाद मामले में सूप्रीम कोर्ट एक बड़ा फैसला सुना सकता है।
- गौरतलब है कि, शिक्षा मित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
नए सिरे से भर्ती के आदेश पर याचिका:
- शिक्षा मित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
- हाई कोर्ट ने पौने दो लाख शिक्षा मित्रों के समायोजन पर रोक लगा दी थी।
- साथ ही सभी भर्तियों को नए सिरे से करने की बात कही थी।
- गौरतलब है कि, मामले में शिक्षा मित्र और टीईटी अभ्यर्थी आमने-सामने हैं।
- वहीँ सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।
दो दिन लगातार सुनवाई:
- देश की सर्वोच्च अदालत शिक्षा मित्र समायोजन मामले में सोमवार को सुनवाई शुरू करेगी।
- यह सुनवाई सोमवार और मंगलवार दो दिन लगातार की जाएगी।
- जिसके बाद जल्द ही मामले में फैसला आने की उम्मीद है।