उत्तर प्रदेश में 3.60 लाख शिक्षामित्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है. पूर्व में अखिलेश यादव सरकार द्वारा समायोजन में शिक्षा मित्रों को साथ मिला लेकिन इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2015 इस समायोजन को अनुचित करार दिया था.
आज होनी है सुनवाई:
- आज इसी मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है.
- इस सुनवाई पर प्रदेश भर के 3.60 लाख शिक्षकों की नजरें जमी हुई हैं.
- इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज इस मामले में सुनवाई होनी है.
- पहले जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच में इस मामले पर सुनवाई हो रही थी.
- जस्टिस आदर्श गोयल और यूयू ललित की बेंच आज इस मामले की सुनवाई करेगी .
- आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से अधिवक्ता हरीश एन शाल्वे शिक्षा मित्रों का पक्ष रखेंगे.
- शिक्षामित्रों की तरफ से वकील ने पहले ही दलील दे चुके हैं कि जो छात्र TET पास हैं, उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जा सकता है.
- इस सुनवाई को लेकर शिक्षामित्रों की धडकनें बढ़ी हुई हैं.