देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द किये जाने के बाद से ही प्रदेश भर में शिक्षा मित्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में आज सैकड़ों शिक्षा मित्र राजधानी लखनऊ के शिक्षा भवन पहुंचे जहाँ उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कार्यालय के मुख्य गेट पर की तालाबंदी कर दी.
#लखनऊ सैकड़ो शिक्षामित्र पहुँचे शिक्षा भवन, कार्यालय के मुख्य गेट पर की तालाबंदी @anupmajaisbjp @CMOfficeUP pic.twitter.com/Y9DoU4RvvI
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 28, 2017
वाराणसी में भी BSA कार्यालय पर शिक्षा मित्र कर रहे ज़ोरदार प्रदर्शन-
- सुप्रीम कोर्ट ने 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों पर बड़ा फैसला सुनाते हुए सभी का समायोजन रद्द कर दिया है.
- जिससे उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों में ख़ासा उबाल है.
- कोर्ट के इस फैसले के बाद अमेठी में जहाँ एक शिक्षा मित्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.
- वहीँ एक अन्य शिक्षा मित्र ने जहर खा कर आत्म हत्या कर ली.
- इस दौरान प्रदेश के सभी जनपदों में शिक्षा मित्र उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
- एक तरफ जहाँ कुछ शिक्षा मित्र सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं.
- वही दूसरी तरफ कुछ शिक्षा फासले को वापस लेने की मांग कर आ रहे हैं
- इस दौरान आज काशी नगरी वाराणसी में भी आज शिक्षा मित्रों ने BSA कार्यालय पहुंच कर ज़ोरदार प्रदर्शन किया.
#वाराणसी समायोजन रद्द होने के विरोध में हजारों शिक्षामित्रों का BSA कार्यालय पर प्रदर्शन,कई शिक्षामित्र हुये अचेत। pic.twitter.com/hPgwdRmGbX
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 28, 2017
- यही नही यूपी के एटा जनपद में भी शिक्षा मित्रों ने सड़कों पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया.
#एटा शिक्षामित्रों ने NH91 किया जाम, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन। pic.twitter.com/fop090AOA5
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 28, 2017
- एटा के साथ ही बिजनौर में भी शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाल कर जोरदार प्रर्दशन किया.
#बिजनौर शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाल कर किया जोरदार प्रर्दशन। pic.twitter.com/tlWyD8CjUm
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 28, 2017
- वही मथुरा कैन्ट में भी सैकड़ों शिक्षामित्रों सड़क पर उतर कर कोर्ट के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
#मथुरा: मथुरा कैन्ट पर पहुँचे सैकड़ों शिक्षामित्र,शिक्षामित्रों का विरोध प्रदर्शन जारी।
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 28, 2017
- बता दें कि यूपी के संत कबर नगर में धारा 144 लागू है.
- लेकिन इसके बाद भी खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल पर शिक्षा मित्रों का धरना जारी.
#संतकबीरनगर ज़िले में धारा 144 के बाद भी शिक्षामित्रों का धरना खलीलाबाद जूनियर हाईस्कूल पर जारी।। @santkabirnagpol pic.twitter.com/EqMLyAPgWQ
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 28, 2017