शिक्षामित्रों के जारी अनिश्चितकालीन धरने के बीच उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने आगामी 15 अक्टूबर को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) करवाने का आदेश जारी कर दिया है.अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के बाद दिसम्बर में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : शिक्षामित्रों का आन्दोलन दूसरे दिन भी जारी!
अभी मिलेगा 10 हज़ार मानदेय
- बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने इस मामले पर जानकारी दी है.
- वही शासन की ओर से शिक्षामित्रों के मामले में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है.
- जिसमें कहा गया है शिक्षामित्रों को शिक्षक बनने का मौका दिया जाएगा.
- उन्हें प्रतिवर्ष सेवा के लिए 2.5 अंक का भारांक दिया जाएगा.
- वहीं अक्टूबर में टीईटी करवाई जा रही है ताकि शिक्षामित्र शिक्षक बनने के लिए लिए आवश्यक अर्हता हासिल कर सकें।
- दिसम्बर में एक बार फिर से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें शिक्षामित्र शामिल हो सकेंगे.
- वहीं, शिक्षामित्रों को भर्ती में मौका देने के लिए बेसिक शिक्षा सेवा नियमावली-1981 में संशोधन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें : कैबिनेट मीटिंग आज: शिक्षामित्रों को लेकर हो सकता है फैसला!
- इसमें अनुभव के वेटेज का नियम जोड़ा जाएगा.
- प्राइमरी स्कूलों में शिक्षामित्र के रूप में काम करने के लिए अभ्यर्थी को प्रतिवर्ष सेवा के लिए 2.5 अंक और अधिकतम 25 अंक दिए जाएंगे.
- फिलहाल जब तक शिक्षामित्र अध्यापक पात्रता परीक्षा को पास नहीं कर लेते तब तक उन्हें 10 हज़ार मानदेय दिया जायेगा.
- उनका ये मानदेय 01 अगस्त से मान्य किया गया है.
- शासन की ओर से पारित आदेशानुसार समायोजित किये गए शिक्षामित्र 01 अगस्त 2017 से शिक्षामित्र पद पर प्रत्यावर्तित माने जायेंगे.
- बेसिक शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि हम शिक्षामित्रों को भर्ती में मौका देने के लिए कार्रवाई शुरू कर चुके हैं.
- 15 अक्टूबर को टीईटी का आयोजन किया जा रहा है.
- नियमावली में भी संशोधन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
- वहीं दिसम्बर में शिक्षक भर्ती करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें : शिक्षामित्रों के धरने पर छलका पूर्व सीएम अखिलेश का ‘दर्द’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें