शिक्षामित्रों (shikshamitra) का बीते दिनों सर्वोच्च न्यायालय से उनके विपरीत फैसला आने के बाद से ही शिक्षामित्रों में आक्रोश है. जिसे लेकर बीते दिनों उन्होंने राजधानी में जमकर प्रदर्शन किया था. साथ ही मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कुछ दिनों के लिए आंदोलन को स्थगित कर दिया था. मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया समय बीतने के बाद एक बार फिर शिक्षामित्रों ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है. आन्दोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहेगा.
शिक्षामित्रों (shikshamitra) का आन्दोलन जारी
- सर्वोच्च न्यायालय से समायोजन रद्द होने के बाद शिक्षामित्रों और सरकार के बीच वार्ता विफल हो गयी थी.
- उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों को कुछ दिन तक आंदोलन बंद करने को कहा था.
- साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मसले का कोई हल निकलने की बात भी की थी.
- जिस कारण शिक्षामित्रों ने कुछ दिनों के लिए अपना आंदोलन ठप कर दिया था.
- समय पूरा होने के बाद शिक्षामित्रों ने फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है.
- इस बीच सरकार ने भी किसी भी परिस्थति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है.
- कल सोमवार को शिक्षामित्रों ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया.
- सूबे के कई जिलों से राजधानी में शिक्षामित्र पहुंचे हैं और उनका प्रदर्शन जारी है.
- वहीँ प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किये गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें