2019 का लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है। इसके पहले भाजपा की कैराना लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव काफी हद तक लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल कहा जा रहा है। इस उपचुनाव में भाजपा के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का नाम तय बताया जा रहा है वहीँ सपा से पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम के प्रत्याशी बनाए जाने की खबरें हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने कैराना और नूरपुर में होने वाले उपचुनावों की तारीख़ की घोषणा कर दी गयी है। इसके अलावा भाजपा के एक सहयोगी दल ने इस उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है।

उपचुनाव की तारीख़ घोषित :

केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा लंबे समय के इंतजार के बाद अब जाकर कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। कैराना लोकसभा और बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होगा और 31 मई को मतगणना होगी। इसकी जानकारी डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने दी है। इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में आज से आचार संहिता लागू हो गयी है। कैराना सीट भाजपा के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण खाली हुई है। वहीँ नूरपुर के विधायक लोकेन्द्र सिंह की सड़क हादसे में मौत हो जाने के कारण यहाँ पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें : कई BJP नेताआें ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, ज्वाइन करेंगे सपा

 

शिवसेना लड़ेगी उपचुनाव :

केंद्र सरकार में भाजपा की सहयोगी पार्टी होने के बाद भी सार्वजनिक तौर पर शिव सेना बीजेपी का विरोध करती आयी है। इसी क्रम में अब भाजपा के खिलाफ शिव सेना ने यूपी में रणनीति बनानी शुरू कर दी है। शिव सेना ने ऐलान किया है कि पार्टी कैराना उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी। इस बात की जानकारी जिला शिवसेना प्रमुख संजय शर्मा ने मीडिया को दी है। हालाँकि प्रेस नोट जारी करते हुए पार्टी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। शिव सेना का कहना है कि राम मंदिर बनाये जाने का वादा करके भाजपा मुकर गयी है जिस कारण उपचुनाव में हम बीजेपी के खिलाफ रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें : लैपटॉप देकर युवाओं को अखिलेश ने पिछड़ेपन की तरफ धकेला- केशव मौर्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें