अयोध्या। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज सुबह रामलला के दर्शन किए और फिर पंचवटी होटल लौट गए। होटल पंचवटी में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा। उन्होंने कहा कि “हर हिंदू की यही पुकार, पहले राम मंदिर फिर सरकार”, कल से अयोध्या में हूँ मुझे अच्छा लगा। यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये इसके लिए सरकार को धन्यवाद। इसके बाद सड़क मार्ग से वह फैजाबाद हवाई पट्टी पर पहुंचे, जहां विशेष विमान से उनकी मुंबई वापसी हुई।
शिव सेना प्रमुख ने कहा कि सरकार जनता को बातये कि हम नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि अयोध्या आना कोई एजेंडा नहीं है। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की विराट धर्मसभा के ठीक एक दिन पहले अयोध्या में शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उद्धव ने कहा, राम मंदिर निर्माण के लिए इंतजार करते कितने साल बीत गये। मंदिर कब बनाएंगे, हमें तारीख बताइए। उद्धव ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि चुनाव आ गया तो श्रेय लेने आ गये हैं लेकिन, मैं कहता हूं कि आप श्रेय लीजिए और मंदिर बनाइए। मंदिर बनने के बाद मैं सिर्फ राम भक्त बनकर रामलला का दर्शन करने आऊंगा। संबोधन के बाद उद्धव सरयू आरती में भी शामिल हुए।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]