यूपी में शिवसेना 25 सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी: अनिल सिंह
- शिवसेना यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रेस कोंफ्रेंस में दिया बयान |
- उत्तर प्रदेश में शिवसेना 25 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी |
- चुनावों के लिए ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल जी से बात चल रही है बीजेपी से 10 सीटें मांगी थीं कोई उपयुक्त उत्तर नहीं मिला |
- कन्नौज, फर्रुखाबाद, कैसरगंज, लखनऊ अयोध्या समेत 25 सीटों पर शिवसेना लड़ेगी चुनाव।
- प्रत्याशियों की घोषणा होली के बाद करेगी शिवसेना।
- पिछली बार गृहमंत्री के खिलाफ पार्टी ने मना किया था चुनाव लड़ने को
- इस बार लखनऊ से लड़ना चाहते हैं चुनाव।
- हमारा मुख्य मुकाबला बीजेपी से है।
- हमारा गठबन्धन महाराष्ट्र में है
- हमारे चुनाव में अगर सम्भावना बनी तो उद्धव जी भी यहाँ हमारा प्रचार करने आएंगे।
- हमारा मुद्दा विकास और हिंदुत्व का रहेगा।
- बीजेपी ने प्रभु रामलला के मंदिर पर जो जनता को छला है ये भी चुनाव में हमारा मुद्दा रहेगा।
- जो भी उत्तर भारतीयों के साथ महाराष्ट्र में हुआ वो MNS और राज ठाकरे ने किया |
- उद्धव जी ने पहले ही कहा था यहां आकर कि पहले मन्दिर फिर सरकार
uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें
यूट्यूबचैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]