शिवकुमार बेरिया के शिवपाल के साथ आने पर सपा के जनाधार में हो सकती है सेंधमारी
कानपुर। तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से चार बार विधायक, एक बार कैबिनेट मंत्री और एक बार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे शिवकुमार बेरिया शिवपाल के साथ आने पर सपा के जनाधार में अच्छी-खासी सेंधमारी कर सकते हैं। बुधवार को उनके समाजवादी प्रगतिशील पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही बिल्हौर और रसूलाबाद क्षेत्र के उनके समर्थक फिर से सक्रिय हो गए। बेरिया के साथ सगे भाई राजेंद्र त्रिपाठी और गोविंद त्रिपाठी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष रहे शैलेष कटियार, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक कटियार, दो जिला पंचायत सदस्य भी शिवपाल की पार्टी में शामिल हुए हैं।
- बेरिया को कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान होना पड़ा था बेआबरू।
- अखिलेश ने पहले तो बेरिया से मिलने से कर दिया था मना।
- जब मिले भी तो कई तरह की दे डाली थी नसीहत।
- बेरिया तभी से सपा छोड़ने का बना चुके थे मन।
- बिल्हौर और रसूलाबाद दो ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं ।
- जहां पर अभी भी बेरियां अपने दांव पेंच से विपक्षियों को कर सकते हैं परेशान।
- बताया जा रहा है कि इन दोनों स्थानों पर अनुसूचित जाति और मुस्लिम मतदाताओं में बेरिया की है अच्छी पैठ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]