उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सूबे के सबसे बड़े सियासी घराने में मची उथल-पुथल को सुलझाने के लिए नया फॉर्मूला तलाश लिए गया हैं। इसी सिलसिले में आज सुबह रामगोपाल यादव की मुलायम सिंह यादव से बातचीत हुई है। इसके बाद सपा प्रमुख ने भी कहा कि रामगोपाल से चर्चा के बाद शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और वह अध्यक्ष बने रहेंगे।
- इसके साथ ही शिवपाल यादव ने बड़े भाई और पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद अपने रवैये में नरमी दिखाई है।
- शिवपाल यादव ने इस बात के भी संकेत दिये हैं कि वे जल्द ही अखिलेश यादव से मिलेंगे।
- शिवपाल ने कहा कि अखिलेश बहुत समझदार हैं, उन्हें कुछ बोलने की जरूरत नहीं है।
- उन्होंने कहा कि अखिलेश सब जानते और समझते भी हैं।
- हालांकि शिवपाल ने यह भी साफ कर दिया कि अखिलेश भले ही सरकार के मुखिया हैं।
- लेकिन उनके लिए मुलायम ही सब कुछ हैं।
- वह मुलायम के फैसलों को आदेश मानते आयें हैं, और आगे भी मुलायम के फैसले उन्हें मान्य होंगे।
- पार्टी में सिर्फ मुलायम ही उनके बॉस हैं।
- साथ ही शिवपाल ने इस बात से इंकार किया कि ये झगड़ा अमर सिंह की वजह से हुआ है।
सीएम अखिलेश वरूण भाटी को देंगे 1 करोड़ का ईनाम!
मुलायम सबकी सुनते हैं:
- शिवपाल से सवाल किया गया कि अखिलेश उनकी नहीं सुनते।
- इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मुलायम सब की सुनते हैं।
- उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है और हम सब मिलकर काम करेंगे।
- हालांकि शिवपाल ने बताने से इंकार कर दिया कि उनकी मुलायम से क्या बातचीत हुई।