Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुलायम सिंह यादव होंगे प्रगतिशील सपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार

pm candidate

pm candidate

समाजवादी पार्टी के बागी नेता शिवपाल सिंह यादव अब प्रगतिशील सपा बनाकर चुनाव मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी आगामी लोक सभा चुनावों में सभी 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसके अलावा शिवपाल यादव खुद भी पहली बार लोक सभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। हालाँकि उन्होंने अपने लिए सीट का ऐलान अभी नहीं किया है। इस बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की तरफ से शिवपाल यादव ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है।

मुलायम को शिवपाल ने बनाया पीएम उम्मीदवार :

शिवपाल द्वारा नवगठित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी की तरफ से पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। लखनऊ में शिवपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनसे बात करते हुए कहा कि अभी हमारा एक सपना अधूरा है, हम लोग नेताजी (मुलायम) को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। अब आने वाले लोकसभा चुनावों में नेताजी हमारी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

अखिलेश पर बोला हमला :

प्रगतिशील सपा के संस्थापक शिवपाल यादव ने भतीजे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में चुगलखोरों और चापलूसों की वजह से नेताजी का अपमान हुआ, मेरा भी हुआ इसीलिये हमें अलग पार्टी बनानी पड़ी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि नेताजी का आशीर्वाद हम सबको मिलता रहे।

हम लोग नेताजी का दिल की गहराइयों से सम्मान करेंगे। हमारी पार्टी नेताजी का इंतजार कर रही है, हम निश्चिंत हैं कि हम नेताजी के नेतृत्व में निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराएंगे। नेताजी का जो भी आदेश होगा, हम सब लोग उसका पालन करेंगे। इस दौरान शिवपाल ने मुलायम को पार्टी का झंडा भी भेंट किया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

डायल करें 1076, सीएम योगी सुनेंगे आपकी शिकायत

Kamal Tiwari
7 years ago

लखनऊ- राजनीति खेत खलिहान से होकर जाएगी: सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त

UP ORG DESK
6 years ago

भाकियू ने शुरू की अनिश्चित कालीन धरना

Desk
2 years ago
Exit mobile version