प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की पार्टी में बुधवार को कई पार्टी नेता शामिल हुए। इस दौरान शिवपाल ने सपा के लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित शिविर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। कार्यक्रम में भारी संख्या में नेता और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिवपाल सिंह ने भाजपा और कांग्रेस से लेकर सपा-बसपा के गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी सेक्युलर पार्टी है। भाजपा को छोड़कर अगर जो पार्टी हमें सम्मानजनक सीटे देगी उसके साथ गठबंधन करेंगे।

पत्रकारों ने पूछा कि अगर सुबह का भूला भतीजा शाम को चचा के पास लौट आएगा तो क्या करेंगे? इसके जबाब में प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देखिये भैया जी को अपमान झेलना पड़ा, मुझे अपमान झेलना पड़ा और लोगों को भी अपमान झेलना पड़ा। शिवपाल ने कहा कि मैंने एक सीट नेता जी के लिए छोड़ी है। नेता जी जहां से भी चुनाव लड़ते हैं उनका हम समर्थन करेंगे। बाकी की सभी सीट पर हमारे प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ अभी तक सिर्फ प्रसपा ही सड़कों पर उतरी है। अब 6 फरवरी को किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें