शिवपाल यादव ने मायावती पर बोला हमला
– मायावती ने मुझ पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
– मायावती के आरोप पर पूरे प्रदेश में लड़कियों ने किया था बगावत
– विधानसभा में मैन उठाया था सवाल
– जांच में नही निकला था कुछ भी
– विधानसभा अध्यक्ष से मैंने की थी मांग
– मेरा और मायावती का हो नार्को टेस्ट
– मायावती नही हुई थी तैयार
खनन विभाग पर सीबीआई जांच पर शिवपाल ने अखिलेश मायावती पर बोला हमला
– सही हो तो क्यो डर रहे हो सीबीआई जांच से
– मेरे पास भी तह खनन विभाग, मेरे ऊपर नही लगा कोई आरोप
– नेताजी को गाली दिया था मायावती ने
– नेता जी को गुंडा, सपाइयों को गुंडा कहाँ था मायावती ने
– कही ज्यादा सीट जीत गयी मायावती तो क्या भरोसा लालच में आकर फिर दे दे धोखा ।
# शिवपाल ने प्रोफेशर रामगोपाल पर बोला हमला…..
– हमारे बड़े भाई प्रोफेसर साहब ने कहा था पूरब में जाओगे तो पिटोगे
– मैंने कहा था बड़े भाई जो पिट भी सकते हो पिटवा भी सकते हो
– सपा को पलीता लगाया है प्रोफेसर साहब ने
सपा को बर्बाद किया है प्रोफेसर साहब ने
– हमने कहा था कि हमारे बड़े भाई पार्टी को पलीता लगाने के लिए बहुत है
– 232 विधायक में सिर्फ जीते 47, हमे हराने की पूरी कोशिश की प्रोफेसर साहब ने
– फिर भी हमे एक लाख 25 हजार वोट मिले, हम सपा से लड़ रहे थे, हमे हराने के लिए कितना खर्च किया
– मैंने कहा था जब तक पलीता लगाने लोग रहेंगे पार्टी में तब कुछ नही होगा
– मेरी बात अखिलेश को समझना चाहिए था
– मुझे मजबूर होकर बनाना पड़ा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ।
- सकलडीहा इंटर कॉलेज ग्राउंड में प्रसपा व बहुजन मुक्तिमोर्चा की संयुक्त मंडलीय रैली में उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
- रैली को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने नोटबंदी व जीएसटी से व्यापारियों की कमर तोड़ दी
- किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य भी नहीं दिया जा रहा।
खाद का दाम कम करना सिर्फ एक लॉलीपॉप था।
- उत्तर प्रदेश की जनता को न्याय व सम्मान नहीं मिल पा रहा है।
- प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ईवीएम में गड़बड़ी करने का आरोप भी भाजपा पर लगाया।
- कहा कि 2014 में जिस नारे को लेकर भाजपा ने सरकार बनाई और जनता ने उन्हें वोट दिया लेकिन आज वह जनता को भी ठग रहे हैं।
- उन्होंने हाल में हुए गठबंधन को सीबीआई और भाजपा के दबाव में गठित होने का बयान दिया।
- इस दौरान शिवपाल यादव ने जल्द ही कई सपा नेताओं के साथ आने के संकेत दिए।
- मुलायम सिंह यादव को मार्गदर्शक बताते हुए पूरा सम्मान देने की बात कही।
- उन्होंने प्रसपा संगठन के और मजबूत होने की बात कही।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]