सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज अपनी ही समाजवादी सरकार पर सवाल खड़े किये हैं। शिवपाल यादव ने यूपी की अखिलेश सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। सहकारिता सप्ताह में अधिकारियों की मौजूदगी ना होने पर शिवपाल ने अपनी ही सरकार को निशाने पर ले लिया।
- सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरहकारिता सप्ताह में शासन के अधिकारी मौजूद नहीं है।
- अधिकारियों के ना आने पर सवाल खड़े करते हुए उन्होने बयान दिया।
- शिवपाल यादव ने कहा कि अधिकारी आज भी पैकफेड की उपेक्षा कर रहे हैं।
- जो लोग जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए हैं वह पहले ही अपना कमीशन तय कर लेते है।
- उन्होंने कहा कि यूपी मुख्य सचिव का वेतन 1 लाख रूपये है।
- वहीं, चपरासी का वेतन 10 हजार रूपये दिया जाता है।
- शिवपाल यादव ने कहा कि आज लोगों को लगता है कि पद ही सब कुछ है।
- जिसके पास पद नहीं है उसकी बात नहीं सुनी जाएगी।
- जबकि समाजवाद की परिभाषा में सभी को एक समान रखा जाता है।
बीजेपी के खिलाफ आन्दोलन को तैयार रहेंः
- सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया।
- उन्होने कहा कि कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ने को तैयार रहें।
- समाजवादी पार्टी सड़कों पर केन्द्र के फैसले का विरोध करेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें