सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने अपने छोटे भाई और कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जमीन का धंधा करते हैं, और भष्ट्राचार में डूबे हैं। इसके साथ ही मुलायम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर शिवपाल सरकार से हटते हैं तो सरकार हिल जाएगी। शिवपाल के हटने की दशा में पार्टी के दो टुकड़े हो जाएंगे। सपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी के आधे लोग मेरे साथ जाएंगे और आधे शिवपाल के साथ रहेंगे।

चाहकर भी एक्शन नहीं ले पा रहें हैं शिवपालः

  • बता दें कि मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा और मंत्री शिवपाल रविवार को मैनपुरी में एक निजी स्‍कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे।
  • यहां शिवपाल यादव ने एक सनसनीखेज बयान दिया था कि, ऑफिसर उनकी सुनते नहीं, वे प्रदेश को लूट रहे हैं।
  • शिवपाल ने कहा कि उनकी बातों को अहमियत नहीं दी जा रही है, और वो चाहकर भी दोषियों के खिलाफ एक्शन नहीं ले पा रहे हैं।
  • मंत्री शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के नाम पर गुंडागर्दी, जमीन कब्‍जाना, वसूली जैसे अवैध धंधे करने वाले कार्यकर्ताओं से काफी नाराज दिखे।
  • शिवपाल ने कार्यकर्ताओं के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहें हैं।

शिवपाल मंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफाः

  • सपा प्रभारी ने कहा कि अब तो अधिकारी तक मेरी बात नहीं मानते, इससे मैं बहुत दुखी हूं।
  • ‘पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता जमीन कब्‍जाने और भ्रष्‍टाचार करने में लगे हैं।
  • पार्टी के लोग लगातार बेईमानी, अवैध कब्जा और लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं।
  • प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि यही हाल रहा तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
  • समारोह में करहल विधानसभा क्षेत्र से आए लोगों ने उनके यहां से चुनाव लड़ने की अपील की।
  • जिसपर उन्होने कहा कि, मैं अब चुनाव भी नहीं लड़ना चाहता, मेरी इच्‍छा है कि पार्टी का काम देखूं।’

बलराम का बतंगड़ बनने के बाद सीएम अखिलेश से मिलने पहुंचे-शिवपाल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें