सपा से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का चुनाव आयोग में पंजीयन हो गया है और उसे ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया’ नाम मिला है। नयी पार्टी बनाने के साथ ही शिवपाल यादव अब एक्शन मोड में आ गए हैं। वे लगातार सार्वजनिक मंच से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में वे अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जहाँ बोलते हुए उनके दिल का दर्द आखिर बाहर आ ही गया।
जनता का जताया आभार :
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में मेरे परिवार के लोग ही मुझे नीचा दिखाने की भरपूर कोशिशों में दिन-रात जुटे रहे थे लेकिन फिर भी उनके विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर की जनता ने उनका भरपूर साथ दिया है। उन्होंने जसवंतनगर विधान सभा क्षेत्र की जनता का आभार भी जताया।
शिवपाल यादव इटावा के जसवंतनगर की मैदानी रामलीला के पंचवटी मंच पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यहा के लोगो ने हमारे परिवार को बहुत ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आपकी कारण हमारे नेताजी मुलायम सिंह यादव सात बार विधायक और चार बार सांसद बने।
जनता की वजह से हूँ 5 बार से विधायक :
शिवपाल यादव ने मंच से कहा कि ये सब नेताजी का क्षेत्र की जनता से जुड़ाव व उनकी लगन का सम्मान है। 1996 से मुझे यहाँ की जनता ने लगातार चार बार विधायक बनाया और वर्तमान में हूं। उन्होंने कहा कि ये सब आप सभी का प्यार व जनता से जुड़ाव से सम्मान का नतीजा है। जसवंतनगर की जनता ने मेरा विषम परिस्थितियों में साथ दिया है। उन्होंने कहा कि जसवंतनगर क्षेत्र की जनता मेरे दुख-दर्द में हमेशा शामिल है। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग मेरे अपने हैं। इन्हें नेताजी और मैं कभी नही भूलूंगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]