Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शिवपाल का छलका दर्द, कहा परिवार के लोगों ने की मुझे नीचा दिखाने की भरपूर कोशिश

shivpal singh yadav statement

shivpal singh yadav statement

सपा से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का चुनाव आयोग में पंजीयन हो गया है और उसे ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया’ नाम मिला है। नयी पार्टी बनाने के साथ ही शिवपाल यादव अब एक्शन मोड में आ गए हैं। वे लगातार सार्वजनिक मंच से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में वे अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जहाँ बोलते हुए उनके दिल का दर्द आखिर बाहर आ ही गया।

जनता का जताया आभार :

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में मेरे परिवार के लोग ही मुझे नीचा दिखाने की भरपूर कोशिशों में दिन-रात जुटे रहे थे लेकिन फिर भी उनके विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर की जनता ने उनका भरपूर साथ दिया है। उन्होंने जसवंतनगर विधान सभा क्षेत्र की जनता का आभार भी जताया।

शिवपाल यादव इटावा के जसवंतनगर की मैदानी रामलीला के पंचवटी मंच पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यहा के लोगो ने हमारे परिवार को बहुत ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आपकी कारण हमारे नेताजी मुलायम सिंह यादव सात बार विधायक और चार बार सांसद बने।

जनता की वजह से हूँ 5 बार से विधायक :

शिवपाल यादव ने मंच से कहा कि ये सब नेताजी का क्षेत्र की जनता से जुड़ाव व उनकी लगन का सम्मान है। 1996 से मुझे यहाँ की जनता ने लगातार चार बार विधायक बनाया और वर्तमान में हूं। उन्होंने कहा कि ये सब आप सभी का प्यार व जनता से जुड़ाव से सम्मान का नतीजा है। जसवंतनगर की जनता ने मेरा विषम परिस्थितियों में साथ दिया है। उन्होंने कहा कि जसवंतनगर क्षेत्र की जनता मेरे दुख-दर्द में हमेशा शामिल है। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग मेरे अपने हैं। इन्हें नेताजी और मैं कभी नही भूलूंगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

कानपुर- मैंच के दौरान एक युवक घुसा मैदान में

kumar Rahul
7 years ago

भेड़ चरवाहा का अपहरण कर एक करोड़ की मांगी फिरौती

Sudhir Kumar
7 years ago

घर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version