Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्वरचित दुख भरी कविता में झलका प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का दुख

Shivpal Singh Yadav's Grief glance

स्वरचित दुख भरी कविता में झलका प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का दुख

इटावा। किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित समारोह में  प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंगहा यादव ने स्वरचित एक कविता पढी “कैसे पढ़ा कैसे चला क्या क्या किया कैसे किया यह सबको पता है। किसी से क्या कहूं मैं होकर बड़ा शहर में चला और ऐसे ढाला वैसे ढला दौर था काला घना है मैं तब भी न डरा धूप में बरसात में काली अंधेरी रात में संग-संग चला दुश्मन से लड़ा हूं। आज भी संग उनके खड़ा अब और क्या करूं मैं वो मंजर याद है कुचला भी गया रौंदा भी गया क्या अपराध था यही अपराध था कि मैं उनके साथ खड़ा और क्या क्या सहू मैं क्या चुप रहूं।

देश के अर्थशास्त्री थे चौधरी चरण सिंह: शिवपाल यादव

प्रगतिवादी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के अर्थशास्त्री थे। उन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए संघर्ष भी किया जेल भी गए। उन्हें कई बार फरार भी होना पड़ा। उन्होंने विधानसभा में मंत्री, मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री के रूप में किसानों का सदैव ख्याल रखा इसीलिए वे किसान नेता के रूप में हमेशा याद किए जाते हैं। यादव ने कहा कि हमें चौधरी साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए।

इस समय व्याप्त है देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा बेईमानी व नौकरशाह: शिवपाल यादव

उन्होंने कहा कि उनकी विरासत को नेता जी (मुलायम) ने भी बहुत बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि किसानों को समर्थन मूल्य सरकार निश्चित करती उतना भी नहीं मिल पाता है।  इस मौके पर प्रसपा की सदस्यता ग्रहण कर रही देश की नामचीन कवियत्री अनामिका अंबर जैन ने मेरठ से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। जिस पर यादव ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए साफ किया कि वे उन्हें चुनाव भी लड़ाएंगे और पार्टी में पद भी प्रदान करेंगे।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

सांसद कौशल किशोर का बयान- बीजेपी सरकार आते ही प्रधानमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय मुहिम के तहत गांवों में बिजली देने का काम किया है, केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दलितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का कर रहे बखान, जिनको कभी बिजली नसीब नही हुई उनको आज हमारी सरकार में बिजली का बल्ब दिया जा रहा है, कौशल विकास योजना के तहत लोगों को युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है, 51 लाख मकान देने की घोषणा हमारी सरकार दे रही है इसका सीधा लाभ इस सी वर्ग के लोगों को मिल रहा है, 2022 तक कोई गरीब व्यक्ति नही बचेगा जिसके पास खुद का मकान न हो, 32 लाख एस सी एस टी वर्ग के लोगों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन दिया गया है, 37 लाख लोगों का राशन कार्ड बना है, मायावती की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की सच्चाई हितैषी है, अगर कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा तो वो चाहे किसी भी जाति वर्ग का हो उस पर कार्यवाही होगी, भाजपा शाषित प्रदेश में दलित उत्पीड़न करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा, डॉ. अम्बेडकर के मिशन को मायावती ने पीछे ले जाने का काम किया है, जिस बीजेपी ने उन्हें बचाया था उसके आज वो खिलाफ हैं, जो समाजवादी पार्टी के लोग मायावती की जान लेना चाहते थे दलितों के खिलाफ थे जो समाजवादी लोग आज उन्ही से हाँथ मिलाने का काम कर रही हैं मायावती,पंडित दिन दयाल उपाध्याय योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, इसके अलावां व्यापार में सुविधा के लिए सुलभ लोन आदि उपलब्ध कराने का काम सरकार कर रही है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अमेठी सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंचे रायबरेली, कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बिजनौर: तालाब में महिला का शव मिलने की सूचना

Short News
6 years ago
Exit mobile version