[nextpage title=”shivpal” ]
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में बीते दिन और आज काफी कुछ हुआ है। पहले पार्टी महासचिव रामगोपाल और सीएम अखिलेश यादव को पार्टी से बाहर कर दिया गया। फिर आज अखिलेश ने अपने 5 केडी स्थित सरकारी आवास पर पार्टी विधायकों और नेताओं के साथ बैठक की और उसके बाद अगले कदम के लिए सपा प्रमुख मुलायम के पास पहुंचे मगर वहां दोनों में सुलाह हो गयी और दोनों नेताओं का निष्कासन रद्द कर दिया गया। इसके बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कुछ कहा। आइये हम आपको बताते है कि क्या कुछ कहा उन्होंने दोनों नेताओं के बारे में।
[/nextpage]
[nextpage title=”shivpal2″ ]
shivpal Yadav says https://t.co/a64qDZCgq6
— Vinay (@Vinayclick) December 31, 2016
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव बाहर आये और पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पहले तो राजनारायण जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये उसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव के निष्कासन रद्द होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि अब हम सभी साम्ज्वादियों को आगामी चुनावों में पूरी तैयारी से लग कर साम्प्रदाईक ताकतों को समाप्त करना है।
आप भी देखें और विस्तृत में जाने क्या कुछ कहा उन्होंने दोनों नेताओं के निष्कासन के बारे में।
[/nextpage]