Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जसवंतनगर में समाजवादी पार्टी ने किया दमदार प्रदर्शन

shivpal supporter

shivpal supporter

2019 के लोकसभा चुनावों के पहले समाजवादी पार्टी के लिए सहकारिता चुनाव साख का सवाल रहने वाला है। सालों से इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना वर्चस्व कायम रखा हुआ है। मगर इस बार लगातार 2 चुनावों में हार के बाद से सपा का वोट बैंक कुछ हिलता हुआ दिखाई दिया था मगर सपा ने इस बार के सहकारिता चुनाव में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराते हुए जीत की नयी इबारत लिख डाली है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर से जो नतीजें आये हैं, वो सभी को हैरान कर देंगे।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सहकारिता चुनाव में कायम सपा का वर्चस्व :

औरैया में जिलेभर में सहकारी संघ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व डेलीगेट के चुनाव में समाजवादी पार्टी का वर्चस्व पहले जैसा कायम रहा है। औरैया की अध्यक्ष सीटों पर सपा समर्थकों ने निर्विरोध जीत हासिल की है। सहकारिता चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दिया था। औरैया के साधन सहकारी समिति बहादुरपुर में जितेंद्र शुक्ला बॉबी अध्यक्ष व रेखा यादव, उपाध्यक्ष ने जीत हासिल की है। वहीँ साधन सहकारी समिति भीखमपुर में राकेश चतुर्वेदी अध्यक्ष व अरविंद चौहान उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। साधन सहकारी समिति त्योरलालपुर, रोंशगपुर, गोहना, भीखखमपुर, जैतापुर, पन्हर, फरिहा, रोंशगपुर, चंदनापुर, जैतापुर में निर्विरोध चुनाव हुए। साधन सहकारी समिति मिहौली  में आनंद चतुर्वेदी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। औरैया में सहकारिता चुनाव की कमान खुद सपा नेता शिवपाल यादव ने संभाली हुई थी।

जसवंतनगर में जीती सपा :

इटावा के जसवंतनगर में 60 साधन एवं किसान सहकारी समितियों को मिलाकर 95 समितियों पर सभापति-उपसभापति का चुनाव किया गया। जिले की अधिकांश समितियों में सभापति-उपसभापति का चुनाव निर्विरोध हुआ। इस बार के सहकारिता चुनाव में पहली बार भाजपा ने सक्रियता दिखाई है।  जसवंतनगर में भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी रहे मनीष यादव पतरे ने अपनी भाभी को बीना समिति का सभापति निर्वाचित कराया। भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने अपने गांव उदी के साथ ही बढ़पुरा ब्लाक में भाजपा समर्थक को सभापति बनवा दिया। हालाँकि जसवंतनगर विकासखंड में पूर्व मंत्री एवं सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के समर्थकों का समितियों पर दबदबा कायम रहा।

 

ये भी पढ़ें : सहकारिता चुनाव में अधिकांश अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पदों पर सपा का कब्जा

Related posts

यूपी में विकास 14 साल से वनवास पर है- प्रधानमंत्री मोदी

Divyang Dixit
8 years ago

बिना कोरम के ही 37 करोड़ का किया बजट पास, जिला पंचायत के ऑफिस को किया सील

UP ORG Desk
6 years ago

हरदोई में पूर्व होमगार्ड व उनकी पत्नी की हत्या-विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।

Desk
2 years ago
Exit mobile version