उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सियासी पार्टी समाजवादी पार्टी में चल रहा घमासान रुकने का नाम नही ले रहा है। बीते दिनों एक के बाद एक गिरे लेटर बम के बाद से सपा में चल रही अन्तर्कलह कम होने की बजाये और तेज हो गयी है। इसी बीच सपा प्रदेश मुख्यालय पर आज हुई बैठक में अखिलेश और शिवपाल के बीच मुलायम सिंह ने सुलाह कराने की कोशिश की है। मगर कार्यालय के बाहर उनके समर्थको में टकराव अब भी अपने चरम पर है।
आईजी, डीआइजी की सामने हो रहा बवाल :
- सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने आज की बैठक अखिलेश और शिवपाल के बीच मतभेदों को दूर करने के लिए बुलाई थी।
- मगर मुलायम का यह कदम सफल नहीं हुआ और अखिलेश और शिवपाल के बीच मंच पर धक्का-मुक्की हो गयी थी।
- सपा प्रदेश कार्यालय में जहां पार्टी के सभी नेता बैठक में विवाद सुलझा रहे थे तो जनेश्वर मिश्र ट्र्स्ट में अखिलेश के पोस्टर किसी ने सफेदी पोत दी।
- जिसके बाद से ही अखिलेश व शिवपाल समर्थकों के बीच भिड़ंत शुरू हो गयी है।
यह भी पढ़े : गले मिलने के बाद ही मंच पर भिड़े अखिलेश और शिवपाल!
- पहले एक गुट ने ढाबे पर खाना खा रहे दूसरे गुट को दौड़ा कर पीटा।
- उसके बाद सीएम के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय से शिवपाल के समर्थकों को दौड़ाकर भगाया।
- ख़ास बात थी कि भारी संख्या में पुलिस, पीएसी, आरएएफ के जवानों ने सिर्फ हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ा।
- कहीं समाजवादी पार्टी का यह गृहयुद्ध प्रदेश की आम जनता के नुकसानदायक ना बन जाए।
यह भी पढ़े : मैं और शिवपाल कभी अलग नहीं हो सकते- मुलायम सिंह यादव