परिवार में मचे संग्राम के बाद मुलायम सिंह यादव ने मुखिया होने का दबदबा कायम रखा. अखिलेश के फैसले को उलटकर अपना फैसला सुना दिया. लेकिन इसके लिए समझौते की नौबत तक आ गई. लेकिन इस पुरे प्रकरण पर अब तक खामोश रहे शिवपाल ने चुप्पी तोड़ दी है.
एक निजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में शिवपाल ने इस पुरे प्रकरण पर खुलकर बात की है.
शिवपाल ने कहा है कि:
- मैंने पूरी बातें नेताजी के सामने रखी थी.
- अखिलेश की मौजूदगी ने सारी बातें नेताजी को बताई.
- उनका जो फैसला हुआ वो सबको मानना पड़ेगा.
- मेरे और अखिलेश में कुछ गलतफहमियां थी, अब दूर हो गई हैं.
- अखिलेश का चेहरा ही 2017 में चुनाव में पार्टी का चेहरा होगा.
- नेताजी ने जिसको भी जो कहा है वो वैसा ही करेगा.
- मुझे कभी पद की लालसा नही थी.
- मुझे पद मिले या ना मिले मैंने कभी इसको लेकर कुछ नही कहा.
- अमर सिंह के मुद्दे पर भी फैसला नेताजी करेंगे.
- अगर हम लोग सावधानी से काम लें तो कोई बाहरी ताकत बीच में नहीं आएगी.
- राम गोपाल और अखिलेश के साथ जो हैं वो सब अच्छे नही हैं.
- ये सब इन्हें समझना चाहिए.
- मुझे अमर सिंह ने कभी नही भड़काया.
- अमर सिंह किसी प्रकार का बदला नही ले रहे हैं.
- वो सीधे नेताजी से बात करते हैं.
- प्रजापति की वापसी का फैसला नेताजी ने किया है.
- समाजवादी पार्टी एक है और सबकुछ ठीक है.
- 2017 में मजबूती से चुनाव में उतरना है और चुनाव जीतकर आना है.
- टिकट के बारे में फैसला नेताजी सबके सुझाव से करते हैं.