Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फैजाबाद पहुंचे शिवपाल, शरद यादव संग जनसभा को करेंगे संबोधित

shivpal yadav secular morcha rally

shivpal yadav secular morcha rally

लोकसभा चुनाव के पहले सपा से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव अब एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने एक के बाद जिलों के दौरे करना शुरू कर दिया है। सेक्युलर मोर्चा बनाने के बाद उन्होंने अपने पहली रैली मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में की थी और यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इसी क्रम में वे अब रविवार को फ़ैजाबाद के गुलाबबाड़ी मैदान में रैली करने के लिए पहुँच चुके हैं जहाँ पर उनके साथ लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय संरक्षक शरद यादव एवं बहुजन क्रांति मोर्चा एवं बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम भी होंगे।

शिवपाल यादव पहुंचे फैजाबाद :

समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव फैजाबाद पहुंचे हुए हैं। शिवपाल के जिले में पहुँचने पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा चुनाव लड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। उन्होंने नेता जी को समाजवादी सेकुलर मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का भी ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि चाहे नेताजी किसी भी दल से लड़े, सेकुलर मोर्चा सपोर्ट करेगा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव फैजाबाद पहुंचे हुए हैं[/penci_blockquote]

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=B7grPn2ZX_E&feature=youtu.be” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

सपा संगठन में लगा सकते हैं सेंध :

शिवपाल यादव के फैजाबाद पहुँचने पर ये माना जा रहा है कि वे लोकसभा चुनावों के पहले पार्टी के जिला संगठन में सेंध लगा सकते है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने के पहले नेताजी का आशीर्वाद और आदेश लिया है। उन्होंने कहा कि आगे भी जो दल बनाएंगे, उसके भी राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता जी ही रहेंगे। फैजाबाद में बहुजन क्रांति मोर्चा की रैली में भाग लेने शिवपाल यादव पहुंचे है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी फैज़ाबाद इकाई में भी सेंध शिवपाल यादव सेंध लगा सकते हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

साली को लेकर जीजा फरार,पत्नी पहुंची थाने ।

Desk
3 years ago

900 करोड़ की सीवर योजना की जांच के आदेश, JNNURM जल निगम अध्यक्ष ने दिए आदेश, फंसेंगे गड़बड़ी करने वाले इंजीनियर, ठेकेदार, सीवर लाइन बिछाने के काम में बड़ा भ्रष्टाचार, इंदिरानगर में सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा नहीं, 15 फरवरी तक आएगी जांच रिपोर्ट।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

UP पुलिस ने लगाया स्टाॅल, मेहमानों को दिखाया सुरक्षा का स्तर

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version