पिछले कुछ दिनों से सामने आ रही समाजवादी पार्टी में कलह की चर्चाओं पर विराम लगाने के लिए आज कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थें। मुख्यमंत्री आवास पर अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल से अकेले में बात की। इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल रक्षाबंधन मनाने के लिए चाचा शिवपाल के घर पर गए थें।
- बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के बाकी स्टॉफ को अंदर आने की मनाही है।
- शिवपाल सिंह यादव ने अकेले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ लम्बी मंत्रणा की।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रदेश प्रभारी शिवपाल के बीच करीब 1 घण्टे तक गुफ्तगू चली।
- शिवपाल की सीएम से इस मुलाकात को पूरी तरह से निजी रखा गया।
- इस मुलाकात के दौरान किसी भी अन्य व्यक्ति को कमरे के अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई।
- इस लम्बी बैठक के बाद शिवपाल सिंह मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकल गए।
- आवास से बाहर निकलते हुए सीएम आवास के बाहर मौजूद मीडिया से भी शिवपाल ने बात नहीं की।
- बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव से बेहद महत्वपूर्ण चर्चा की।
चुनाव से पहले सीएम अखिलेश यादव के तेवर पड़े ढीले!
खत्म होगी रिश्तों की तल्खीः
- आज सुबह करीब 11 बजे अचानक शिवपाल सीएम से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
- इस मुलाकात को परिवार में चल रही खींतचान को खत्म करने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है।
- कहा जा रहा है कि करीब 2 महिनों से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मंत्री शिवपाल यादव के रिश्तों में तल्खी चली आ रही है।
- कौमी एकता दल के सपा में विलय के साथ शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि शिवपाल ने अपने इस्तीफें की पेशकश कर दी।
- शिवपाल ने मैनपुरी के बाद इटावा में भी सार्वजनिक रूप से इस्तीफे की बात कही थी।
- जिसके बाद सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव को इस मामले में दखल देना पड़ा।