रविवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में केन्द्र सरकार के नोट बैन के फैसले समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने की। बैठक के बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के नोट बैन करने के फैसले पर तीखा हमला बोला। शिवपाल यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि पीएम को उन लोगों के घर में जाकर देखना चाहिए जिन लोगों के घर में शादी है।

  • सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, लोग कहते हैं कि मोदी जी ने अपने लोगों के लिए पहले ही इंतजाम कर लिया था।
  • शिवपाल ने कहा कि मोदीजी बहुत बड़े देशभक्त बनते हैं, जबकि बाहर जाकर वो अपने देश की बदनामी करवाते हैं।
  • केन्द्र सरकार ने विपक्ष को विश्वास में लिए बिना ही इतना बड़ा फैसला कर दिया।
  • शिवपाल यादव ने कहा कि हम मांग करते हैं कि वो गरीबों का ध्यान रखते हुए कम से कम किसानों के लिए छूट दे।
  • किसानों को बीज और खाद खरीदने के लिए भी छूट मिलनी चाहिए थी।
  • मोदी सरकार ने बिना किसी तैयारी के ये फैसला ले लिया है।
  • ऐसे में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
  • सरकार ने 2000 के नोट तो चला दिए, लेकिन उसके छुट्टे नहीं मिल रहे हैं।
  • शिवपाल ने सवाल उठाया कि आज के समय में 4000 रूपये में क्या होता है?

नेताजी करेंगे फैसलाः

  • सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राज्य संसदीय बोर्ड के नेता का फैसला नेताजी ही करेंगे।
  • सभी सदस्यों ने फैसले का अधिकार नेताजी पर छोड़ दिया है।
  • वहीं, सपा महासचिव किरनमय नंदा ने कहा कि नेताजी जो भी फैसला करेंगे अच्छा ही होगा।
  • सपा इस चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें