समाजवादी पार्टी से छोड़ कर अपना राजनीतिक दल बनाने वाले शिव पाल यादव समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन के बाद आज राजधानी लखनऊ में पहली बार किसी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. शिव पाल यादव श्री कृष्ण वाहिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ के संगीत नाट्य अकेडमी पहुंचे हैं, जहाँ उनका स्वागत मुकुट पहना कर किया गया.
श्री कृष्ण वाहिनी के कार्यक्रम में शामिल हुए शिवपाल यादव:
राजधानी लखनऊ के संगीत नाट्य एकेडमी में आज श्री कृष्ण वाहिनी ने राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया हैं और इस कार्यक्रम में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं.
गौरतलब हैं कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन के बाद शिवपाल सिंह यादव आज लखनऊ में पहली बार किसी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=m8ZrVg8osCw&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Shivpal-Yadav.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
मुकुट पहना कर किया गया स्वागत:
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष शिवपाल यादव का कार्यक्रम में मुकुट पहना कर स्वागत और अभिनंदन किया गया. जिसके बाद उनके सम्मान में गीत भी गाया गया.
#Lucknow : श्री कृष्ण वाहिनी के द्वारा आयोजित राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक @shivpalsinghyad . @spadityayadav pic.twitter.com/TWe27KBUhS
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 11, 2018
वाहिनी की आगामी चुनाव के लिए तय होगी भूमिका:
श्री कृष्ण वाहिनी संस्था की ओर आयोजित राज्य सम्मेलन को शिवपाल सिंह यादव का शक्ति परीक्षण के तौर पर देखा जा रहा है.
[penci_blockquote style=”style-3″ align=”left” author=””]श्रीकृष्ण वाहिनी शिवपाल सिंह यादव के युवा तथा कट्टर समर्थकों का संगठन माना जाता है। [/penci_blockquote]
बता दें कि इस कार्यक्रम में पीड़ित और अपमानित जनप्रतिनिधयों की बात को शिवपाल सिंह यादव के समक्ष रखा जाएगा।
इसके साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में श्रीकृष्ण वाहिनी की भूमिका भी तय की जाएगी।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=YXQ9MAyPfLg&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Shivpal-Yadav.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
गौरतलब है कि श्रीकृष्ण वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ शर्तों के साथ शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को समर्थन देने की बात भी कही है.
इस वाहिनी में सदस्य और पदाधिकारी के रूप में करीब एक लाख लोग जुड़े हुए हैं. सर्वसमाज के लोगों को वाहिनी के साथ जोड़ा गया है.
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]