Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शिवपाल के जन्मदिन पोस्टर से मुलायम सिंह यादव ‘गायब’

समाजवादी पार्टी में चल रही रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। शिवपाल सिंह यादव लगातार अखिलेश यादव पर चुनावों में मिली हार का आरोप लगाते हुए नये राजनैतिक विकल्प की घोषणा की बात कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिवपाल हमेशा से कहते आये हैं कि नेताजी से बिना पूछे कुछ नहीं किया जायेगा मगर उनके जन्मदिन के पहले कुछ ऐसा हुआ है जो सभी को हैरान कर देगा।

शिवपाल के पोस्टरों से मुलायम गायब :

सपा नेता शिवपाल यादव के समर्थक इन दिनों उनके 63वें जन्मदिन की तैयारियां कर रहे हैं। शिवपाल समर्थक उनका जन्मदिन वृन्दावन गार्डन में बड़ी धूमधाम से मनाने जा रहे हैं जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। शिवपाल के कई समर्थक पोस्टरों और बैनरों के द्वारा उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही पोस्टर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिखा। मगर इस पोस्टर की ख़ास बात थी कि इसमें से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर गायब थी। ये पोस्टर शिवपाल यादव के समर्थक विनोद पाण्डेय ने लगवाया है जो पेशे से एक वकील हैं। इस पोस्टर के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में नयी चर्चाएँ शुरू हो गयी हैं।

ये भी पढ़ें : 17 फरवरी को होगा नगर निगम कर्मचारी संघ कार्यकारिणी का चुनाव

लोकसभा चुनाव के पहले करेंगे धमाका :

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव किसानो और युवाओं के लिए नये राजनैतिक विकल्प की घोषणा की बात कह रहे हैं। वे कह रहे हैं कि बहुत जल्द बड़ा फैसला लिया जायेगा जो सभी समाजवादियों को एकजुट करने का काम करेगा। शिवपाल यादव के बीच में कांग्रेस ज्वाइन करने की ख़बरें भी आयी थी मगर आज उन्होंने इन सभी खबरों को खारिज करते हुए कहा कि मैं नेताजी के साथ हूँ और आगे भी रहूँगा। शिवपाल यादव इन दिनों नयी पार्टी समाजवादी लोकदल बनाने को लेकर चर्चाओं में हैं। सूत्रों से खबर है कि लोकसभा चुनाव के पहले शिवपाल यादव सपा को बड़ा झटका देने की योजना बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें : सास ससुर से परेशान होकर गंगा में कूद कर दी जान

 

Related posts

प्रधान ने पंचायत सचिव को दी गालिया -पुत्र व माँ के नाम आवास देने का बनाया था दबाव-ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Desk
2 years ago

हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है: गृहमंत्री राजनाथ सिंह

UP ORG DESK
6 years ago

चुनाव प्रचार के दौरान टकराए सपा-बसपा कार्यकर्ता, एक की मौत!

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version