[nextpage title=”शिवपाल” ]
समाजवादी पार्टी में आतंरिक कलह थमी नहीं है और इसकी पुष्टि तब हो गई थी जब मुलायम सिंह यादव ने चुनाव प्रचार का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था. लेकिन इसके बाद मंगलवार को जो कुछ भी हुआ, उससे पार्टी के समर्थकों को धक्का जरुर लगा होगा. सपा के टिकट पर जसवंतनगर सीट से नामांकन करने वाले शिवपाल यादव ने नयी पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. हालाँकि उन्होंने कहा कि नयी पार्टी का गठन चुनाव बाद किया जायेगा लेकिन इस बयान ने यूपी की सियासत में नया रंग भर दिया.
इस कारण से शिवपाल ने लिया पार्टी बनाने का फैसला:
[/nextpage]
[nextpage title=”शिवपाल” ]
समाजवादी पार्टी के कलह के बाद अलग-थलग दिखाई देने वाले शिवपाल यादव का बयान आज रामगोपाल यादव के बयान के कुछ देर बाद ही आया था. और शिवपाल यादव के करीबी सूत्रों के अनुसार, पार्टी बनाने का फैसला रामगोपाल के बयान के बाद ही शिवपाल ने किया. दरअसल रामगोपाल यादव ने मंगलवार सुबह मीडिया से बातचीत के दौरान जो बयान दिया, उसके बाद शिवपाल यादव के बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
रामगोपाल ने दिया था ये बयान:
मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के प्रचार ना करने पर रामगोपाल यादव से सवाल पूछा गया तब उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए 300 सीटों पर गठबंधन की जीत होने का दावा किया था.
- मंगलवार सुबह बजट सत्र में शामिल होने जा रहे रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात की.
- इस दौरान मीडिया के सपा प्रमुख के पार्टी प्रचार अभियान में शामिल न होने के सवाल पर रामगोपाल ने जवाब दिया.
- रामगोपाल यादव ने कहा कि, कौन प्रचार करेगा और कौन प्रचार नहीं करेगा ये सारहीन है.
- उन्होंने कहा था कि किसी के प्रचार करने ना करने से फर्क नहीं पड़ता है.
- गठबंधन 300 सीटों पर जीत हासिल करेगा.
[/nextpage]