उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। शिवपाल यादव ने जसवंत नगर विधानसभा सीट के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस में अपना नामांकन दाखिल किया।
पारम्परिक सीट से किया नामांकन
- शिवपाल यादव ने अपनी पारम्परिक सीट जसतवंत नगर के लिए अपना नामांकन कर दिया है।
- बता दें कि सपा कहल के बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव से दूरिया बना ली थी।
- चर्चा थी कि उन्हें पार्टी टिकट देने के विचार में भी नहीं है।
- लेकिन अंत में अखिलेश यादव ने शिवपाल को जसवंतनगर सीट से टिकट दिया।
बुलाया तो प्रचार करेंगे
- नामांकन दाखिल करने के बाद शिवपाल यादव ने पार्टी के प्रचार को लेकर बड़ा बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि अगर मुझे बुलाया जाएगा तो ही प्रचार करूंगा।
- उन्होंने कहा कि वह इसके लिए 19 फरवरी के बाद खाली होंगे।
- लेकिन यह पार्टी पर निर्भर करता है।
नामांकन से पहले शिवपाल यादव ने इटावा में की जनसभा
- मंगलवार को शिवपाल सिंह यादव ने नामांकन से पहले इटावा में एक जनसभा को भी संबोधित किया।
- यह जनसभा इटावा के नुमाइश मैदान में आयोजित की गयी थी।
- इस जनसभा में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव भी मौजूद रहे थे।
- गौरतलब है कि, अभयराम यादव राजनीति में ज्यादा सक्रिय नही हैं।
रालोद प्रत्याशी ने छुए पैर
- सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को इटावा में एक जनसभा को संबोधित किया।
- इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी ने शिवपाल सिंह यादव के पैर छुए।
- राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी आशीष राजपूत ने शिवपाल सिंह यादव से उनका आशीर्वाद लिया।
- आशीष राजपूत रालोद के इटावा से प्रत्याशी हैं।