उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की सबसे बड़ी राजनैतिक विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर में सेक्युलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव पहुंचे, शिवपाल यादव यहाँ क्षेत्रिय विशाल दंगल के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने दंगल का फीता काटकर उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत की।
शिवपाल यादव ने किया दंगल का उद्घाटन:
इटावा पहुंचे सेक्युलर मोर्चा के प्रमुख शिवपाल यादव ने दंगल के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर पहलवानों का परिचय लिया और उनका हाथ मिलवाया और साथ ही कई जोड़ बैठकर भी देखे।
इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि दंगल ग्रामीणों का खेल है, इसे हर किसी को खेलना चाहिए।
वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हर कोई सरकार से परेशान हैं, तो 2019 के लोक सभा चुनाव में मेरे समर्थन से ही केंद्र में सरकार बनेगी.
साथ ही उन्होंने साल 2022 में उत्तर प्रदेश में सेक्युलर मोर्चा की सरकार बनने पर खिलाड़ियों की हर संभव मदद की बात भी कही. उन्होंने ये भी बताया कि कुश्ती उनका मनपसंद खेल है.
शिवपाल यादव को गदा किया गया भेंट:
इतना ही नहीं दंगल में मुख्य रूप से संयोजक शीपू यादव, कृष्णा यादव, पप्पन यादव ने मुख्य अतिथि शिवपाल को गदा भी भेंट किया. और उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष सपा रामनरेश यादव, जयवीर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, चैयर मेन प्रतिनिधि भगीरथ यादव करू, सोनू यादव, शरद यादव, आलोक गुप्ता, पिंकी यादव, शरद यादव, विकास यादव सहित हजारों की संख्या में दंगल प्रेमी लोग मौजूद रहें।
दंगल में ये रहे विजेता:
- शहर के विजेता भोले पहलवान
- तहसील विजेता रोहित पहलवान नगला इंछा।
- जिला की कुश्ती जिला जीत सोनू पहलवान और डिंपल पहलवान के बीच बराबरी पर छूटी.
- झंडा की कुश्ती फौजी पहलवान मुरैना और विकाश पहलवान मेरठ के बीच हुई, जिसमें फौजी पहलवान विजय हुए।
- दंगल में महिला पहलवान सलोनी आकर्षण का केंद्र रही।
- सभी पहलवान को ट्रॉफी और धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]