समाजवादी पार्टी का अधिवेशन आज आगरा में होने जा रहा है. इस अधिवेशन से पहले काफी उठापटक चली. मुलायम सिंह यादव के बदले रुख ने शिवपाल यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कभी अलग मोर्चा बनाने की बात करने वाले शिवपाल यादव (shivpal yadav) अलग-थलग दिखाई दे रहे हैं. मुलायम सिंह यादव की अधिवेशन में जाने की मौन चुप्पी ने शिवपाल यादव को इस कदर परेशान कर दिया कि वो अधिवेशन से एक दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुँच गए.
शिवपाल ने बनाई अधिवेशन से दूरी:
- शिवपाल यादव ने अधिवेशन से दूरी बना रखी है.
- हालाँकि कल अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव को लेकर नरम दिखाई पड़े थे.
- आगरा के तारघर मैदान पर होने वाले इस अधिवेशन में सपा के दिग्गज एक मंच पर दिखाई देंगे.
- इसके पहले कल कार्यकारिणी की बैठक में आर्थिक प्रस्ताव से लेकर सपा के अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा की गयी.
- डिम्पल यादव भी आगरा पहुँच चुकी हैं.
- जबकि राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव भी पहले से आगरा से मौजूद हैं.
- वहीँ मुलायम सिंह यादव के अधिवेशन में शामिल होने के आसार भी हैं.
- मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को अधिवेशन में आने की मौन स्वीकृति दे दी है.
- जबकि शिवपाल यादव के आने की सम्भावना क्षीण है.
अखिलेश का शिवपाल यादव के प्रति नरम रुख:
- कल प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव शिवपाल के प्रति नरम दिखे थे.
- उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव उनके चाचा हैं और उनका आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है.
- फ़िलहाल शिवपाल यादव अधिवेशन के बाद क्या करेंगे, इसको लेकर कोई साफ़ संकेत नहीं मिला है.
- वहीँ अखिलेश यादव शिवपाल की वापसी पर राजी हैं.
- लेकिन असल रोड़ा रामगोपाल यादव हैं.
- बता दें कि शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चला था.
- यही कारण है कि रामगोपाल यादव शिवपाल को खेमे में वापस देना नहीं चाहते हैं.
- लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शिवपाल यादव का अधिवेशन में शामिल न होना परिवार की कलह को बढ़ा सकता है.