Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शाहजहांपुर: शिवपाल ने अग्निवेश समाजवादी को बनाया सेक्यूलर मोर्चा का जिलाध्यक्ष

shivpal yadav

shivpal yadav

समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने के बाद शिवपाल यादव ने प्रदेश का दौरा करना शुरू कर दिया है। इस दौरान वे समाजवादी पार्टी के नाराज और असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं। शिवपाल के इस प्रयास के फलस्वरूप भारी संख्या में सपाई अब समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का दामन थाम रहे हैं। इसी क्रम में सपा के एक और बड़े नेता को शिवपाल ने मोर्चे में शामिल कराते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।

सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा सेक्युलर मोर्चा :

सपा के बागी शिवपाल सिंह यादव ने ऐलान किया है कि वह उत्‍तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होंने कहा है कि अगर मुलायम सिंह उनकी पार्टी की जगह समाजवादी पार्टी से भी चुनाव लड़ते हैं तो भी हम उनका समर्थन करेंगे और बाकी सभी 79 सीटों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे। शिवपाल ने अखिलेश यादव के खिलाफ कन्नौज से मजबूत प्रत्याशी उतारने का भी ऐलान कर रखा है। इस तरह जैसे-जैसे शिवपाल की पार्टी की ताकत बढ़ेगी, अखिलेश यादव के लिए मुश्किलें उतनी ज्यादा होंगी।

सेक्युलर मोर्चा में मिला पद :

समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाये गए अग्निवेश समाजवादी का जनपद आगमन पर जगह-जगह स्वागत किया गया। उनके साथ बरेली मंडल प्रभारी फरत हसन खां मौजूद थे। अग्निवेश का काफिला जैसे ही लखनऊ से जनपद की सीमा पर गुर्री चौकी के पास पहुंचा तो पहले से मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। अग्निवेश ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जाएगा। इस मौके पर प्रवक्ता फरत रईस खां, राजा मोहम्मद नसीम खां, गुलजार कुरैशी, अजय गुप्ता, प्रतीक, कौशल पांडेय आदि मौजूद रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा कल जनपद का दौरा। मथुरा में विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग। 

Ashutosh Srivastava
7 years ago

रामपुर: सपा नेता हसनात अली खां पार्टी से निष्कासित

Shashank
6 years ago

मुख्यमंत्री का हैलीकाप्टर ललितपुर पुलिस लाइन पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार द्वारा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पहुंच कर जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से कर रहे बैठक, कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version