समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने के बाद शिवपाल यादव ने प्रदेश का दौरा करना शुरू कर दिया है। इस दौरान वे समाजवादी पार्टी के नाराज और असंतुष्ट नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं। शिवपाल के इस प्रयास के फलस्वरूप भारी संख्या में सपाई अब समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का दामन थाम रहे हैं। इसी क्रम में सपा के एक और बड़े नेता को शिवपाल ने मोर्चे में शामिल कराते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।
सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा सेक्युलर मोर्चा :
सपा के बागी शिवपाल सिंह यादव ने ऐलान किया है कि वह उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि अगर मुलायम सिंह उनकी पार्टी की जगह समाजवादी पार्टी से भी चुनाव लड़ते हैं तो भी हम उनका समर्थन करेंगे और बाकी सभी 79 सीटों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उतारेंगे। शिवपाल ने अखिलेश यादव के खिलाफ कन्नौज से मजबूत प्रत्याशी उतारने का भी ऐलान कर रखा है। इस तरह जैसे-जैसे शिवपाल की पार्टी की ताकत बढ़ेगी, अखिलेश यादव के लिए मुश्किलें उतनी ज्यादा होंगी।
सेक्युलर मोर्चा में मिला पद :
समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाये गए अग्निवेश समाजवादी का जनपद आगमन पर जगह-जगह स्वागत किया गया। उनके साथ बरेली मंडल प्रभारी फरत हसन खां मौजूद थे। अग्निवेश का काफिला जैसे ही लखनऊ से जनपद की सीमा पर गुर्री चौकी के पास पहुंचा तो पहले से मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। अग्निवेश ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जाएगा। इस मौके पर प्रवक्ता फरत रईस खां, राजा मोहम्मद नसीम खां, गुलजार कुरैशी, अजय गुप्ता, प्रतीक, कौशल पांडेय आदि मौजूद रहे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]