उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में कलह एक बार फिर से सार्वजनिक तौर पर शिवपाल के बयानों में दिखाई देने लगी है। हालाँकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने इस कलह को दूर करने के लिए काफी कोशिशें की मगर कुछ काम नहीं हुआ। अब सूत्रों के हवाले से शिवपाल यादव राज्यसभा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है।
शिवपाल यादव जा सकते हैं राज्यसभा :
सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की नाराजगी फिर से देखने को मिल रही है। शिवपाल यादव कह चुके हैं कि बहुत जल्द नये राजनैतिक विकल्प की घोषणा की जायेगी। इनकी सपा से नाराजगी को लेकर सत्ता के गलियारों में बड़ी चर्चा चल रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि अप्रैल में शिवपाल यादव ‘सहयोग’ से राज्यसभा में जा सकते हैं। बीते दिनों कई बड़े बीजेपी नेताओं के सम्पर्क में उनके रहने की खबरे हैं।
नाराज डिप्टी सीएम जा सकते हैं राज्यसभा :
सत्ता के गलियारों में चर्चा है कि उत्तर प्रदेश के नाराज डिप्टी सीएम को बीजेपी उच्च सदन भेजने की तैयारी में है। साथ ही यूपी से दिग्गज “नवरत्नों” की सीट पर कब्जे की तैयारी में बीजेपी लग गयी है। दरअसल अप्रैल 2018 में 58 सांसद रिटायर हो जाएंगे। इनमें 10 सांसद अकेले यूपी से होंगे।
ये दिग्गज हो रहे रिटायर :
यूपी से कई दिग्गज सांसदों का अप्रैल 2018 कार्यकाल पूरा हो रहा है। इनमें सपा के किरनमंय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन के साथ ही बसपा के मुनकाद अली, चौधरी मुनव्वर सलीम, भाजपा के विनय कटियार, कांग्रेस के प्रमोद तिवारी शामिल हैं। विधानसभा में अपनी ताकत को देखते हुए बीजेपी ज्यादातर सीटों पर कब्जा जमाना चाहेगी। इनमें वह सीट भी शामिल है जिससे मायावती इस्तीफा दे चुकी हैं।
कैसे होता है राज्यसभा का चुनाव?
सदस्यों का चुनाव विधानसभा चुनाव जीते विधायक करते हैं। यूपी में कुल 403 विधानसभा और 11 राज्यसभा सीटें है। यहाँ से कुल सांसद 11 हैं तो 11 में 1 जोड़कर यानि 12 से 403 को विभाजित करेंगे तो आएगा 33.5. अब इसमें 1 जोड़ेंगे तो जवाब आएगा 34.5. यूपी की राज्यसभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए कम से कम 34 वोट चाहिए। विधायक अपनी वरीयता के मुताबिक वोट देते हैं, पहली वरीयता के न्यूनतम वोट जिसे मिल जाते हैं वह व्यक्ति विजयी हो जाता है।
ये भी पढ़ें : ऐसे ब्लैकमनी को बदलता था वाइट में संजीव मित्तल